बागेश्वर में हल्की बारिश, काफलीगैर में ओलावृ​ष्टि

बागेश्वर में हल्की बारिश, काफलीगैर में ओलावृ​ष्टि

बागेश्वर। 

जिले का मौसम बार – बार करवट बदल रहा है। जिले के काफलीगैर क्षेत्र में दोपहर बाद ओलावृ​ष्टि हुई। जिला मुख्यालय समेत कुछ स्थानों पर हल्की बारिश हुई है। कपकोट के ऊंचाई वाले इलाकों में बर्फबारी के आसार बने हुए हैं। 


  सोमवार की सुबह से ही आसमान में हल्के बादल छाए रहने से धूप-छांव का खेल चल रहा था। दोपहर बाद मौसम का मिजाज बदला और जिला मुख्यालय में ठंडी हवा के साथ बारिश होने लगी। काफलीगैर, कठपुडि़याछीना और धूराफाट के गांवों में करीब 15 मिनट तक ओलावृ​ष्टि होने से फसलों को नुकसान हुआ है।

सम्बंधित खबरें