जीवन और स्वास्थ्य बीमा नहीं होंगे सस्ते…… जाने क्या है पूरा मामला ………• जीएसटी परिषद ने कर कटौती का फैसला टाला

जीवन और स्वास्थ्य बीमा नहीं होंगे सस्ते…… जाने क्या है पूरा मामला ………• जीएसटी परिषद ने कर कटौती का फैसला टाला

जैसलमेर, एजेंसी

जीएसटी परिषद की शनिवार को हुई बैठक में स्वास्थ्य और जीवन बीमा पर कर कम करने का फैसला टाल दिया गया। इस बीच 148 वस्तुओं पर कर की दर में फेरबदल की मंत्री समूह की बहुचर्चित सिफारिश परिषद के समक्ष नहीं रखी गई। केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण की अध्यक्षता वाली और राज्य सरकारों के वित्त मंत्रियों वाली परिषद के कुछ सदस्यों ने महसूस किया कि बीमा कराधान के संबंध में अंतिम निर्णय पर पहुंचने से पहले और अधिक विचार-विमर्श की आवश्यकता है। बीमा पर मंत्री समूह की समिति के प्रमुख बिहार के उपमुख्यमंत्री सम्राट चौधरी ने कहा कि समूह, व्यक्तिगत, वरिष्ठ नागरिक पॉलिसियों के कराधान पर निर्णय लेने के लिए एक और बैठक की आवश्यकता है। हम (जी ओ एम) जनवरी में फिर मिलेंगे। इसके अलावा, दरों को तर्कसंगत बनाने पर मंत्री समूह की रिपोर्ट परिषद के समक्ष प्रस्तुत नहीं की गई। रिपोर्ट में 148 वस्तुओं में बदलाव की सिफारिश की गई थी। चौधरी ने कहा कि हम दरों को तर्कसंगत बनाने पर मंत्री समूह की रिपोर्ट अगली बैठक में प्रस्तुत करेंगे।

सम्बंधित खबरें