महाविद्यालय के मेधावी विद्यार्थियों का शैक्षिक भारत दर्शन एवं इतिहास विभाग में व्याख्यान आयोजित ।
हल्दूचौड़( नैनीताल)
लाल बहादुर शास्त्री राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय हल्दूचौड़ के चयनित सात मेधावी छात्राओं का वाणिज्य संकाय से आस्था राणा, मनीषा जोशी, महक कबडाल, प्रियंका जोशी, श्वेता कोठारी, आशु बडसिलिया, विज्ञान संकाय से भूमिका जोशी को मुख्यमंत्री विद्यार्थी शैक्षिक भारत दर्शन योजना के अंतर्गत नोडल अधिकारी डॉ. हेमलता गोस्वामी ने देहरादून, दिल्ली तथा मोहाली के लिए रवाना किया। महाविद्यालय की प्राचार्य प्रोफेसर डॉ. सीमा श्रीवास्तव एवं समस्त प्राध्यापक व शिक्षणेत्तर कर्मचारियों ने विद्यार्थियों के उज्जवल भविष्य के लिए शुभकामनाएं प्रेषित की। वही महाविद्यालय के इतिहास विभाग द्वारा आयोजित व्याख्यान में प्राचार्य राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय बेरीनाग प्रोफेसर विश्व मोहन पाण्डे द्वारा इतिहास विषय के विविध आयामों का विश्लेषण करते हुए विद्यार्थियों को इतिहास विषय में भविष्य में रोज़गार की विभिन्न संभावनाओं से अवगत कराया किया। इस अवसर पर प्राचार्य प्रोफेसर डॉ. सीमा श्रीवास्तव ने अतिथि का स्वागत और धन्यवाद किया। इस अवसर पर महाविद्यालय के डॉ. अनीता सिंह, डॉ. डॉ. हेम चन्द्र पाण्डे,ललित मोहन पाण्डे, डॉ. अजीत कुमार सैनी, डॉ. इन्द्र मोहन पन्त, डॉ. प्रदीप कुमार, डॉ. मनोज कुमार जोशी, डॉ. भूपेन्द्र औलख एवं इतिहास विषय व महाविद्यालय के छात्र छात्राएं उपस्थित रहे। कार्यक्रम का संचालन इतिहास विभाग प्रभारी डॉ. भारत सिंह डोबाल और डॉ अरुण कुमार चतुर्वेदी द्वारा संयुक्त रूप से किया गया।
