लक्ष्य ने जयपुर में आयोजित नेशनल ताइक्वांडो चैंपियनशिप में जीता स्वर्ण ।

लक्ष्य ने जयपुर में आयोजित नेशनल ताइक्वांडो चैंपियनशिप में जीता स्वर्ण ।

हल्दूचौड़( नैनीताल) ।

तल्ली हल्द्वानी के होनहार खिलाड़ी लक्ष्य जोशी ने राजस्थान के जयपुर स्थित रवि शंकर आश्रम में आयोजित थर्ड  भगवान निम्बार्क ओपन नेशनल ताइक्वांडो चैंपियनशिप 2025 में स्वर्ण पदक जीतकर क्षेत्र और परिवार का नाम रोशन किया है। 20 से 22 जुलाई तक चली प्रतियोगिता में देशभर से सैकड़ों प्रतिभागियों ने हिस्सा लिया। तल्ली हल्द्वानी के पूर्व ग्राम प्रधान और मोटाहल्दू के प्रमुख व्यवसाई रमेश जोशी के पुत्र लक्ष्य जोशी ने सीनियर कैटेगरी में 68 किलो ग्राम से ऊपर के वजन वर्ग में शानदार प्रदर्शन करते हुए स्वर्ण पदक अपने नाम किया। जिसपर प्रतियोगिता के आयोजन अध्यक्ष एडवोकेट शोभा चौहान और डायरेक्टर मास्टर शिव कुमार ने लक्ष्य जोशी को प्रमाण पत्र और पदक देकर सम्मानित किया। लक्ष्य जोशी की इस उपलब्धि से उनके कोच, परिवार और क्षेत्र के तमाम गणमान्य लोगो ने शुभकामनाएं दी है। विश्वास जताया कि लक्ष्य आने वाले समय में अंतरराष्ट्रीय स्तर पर भी भारत का नाम रोशन करेंगे।

सम्बंधित खबरें