नैनीताल में जिला पंचायत की सीटों के लिए दूसरे दिन हुए 62 नामांकन ……. जानें क्या है पूरा मामला ………. निवर्तमान जिला पंचायत अध्यक्ष बेला तोलिया सहित भाजपा प्रत्याशियों ने भरा पर्चा ।
मधुकर(मदन जलाल) की कलम से👉
हैलो इंडिया 24×7
नैनीताल ।
जिला पंचायत की 27 सीटों के लिए नामांकन प्रक्रिया जोरों पर है। शुक्रवार को दूसरे दिन मानसूनी बारिश में भीगते प्रत्याशी व समर्थकों की माल रोड से जिला पंचायत तक पर खूब गहमागहमी रही। बारिश में भी समर्थकों का जोश हाई रहा। कुल 62 प्रत्याशियों ने नामांकन पत्र दाखिल किया। इनमें जिला पंचायत की निवर्तमान अध्यक्ष बेला तोलिया ने रामणी आन सिंह सीट से भाजपा प्रत्याशी के रूप में जबकि इसी सीट से भाजपा नेता प्रमोद बोरा की पत्नी डा. छवि कांडपाल ने भी नामांकन पत्र दाखिल किया है। शनिवार को नामांकन की अंतिम तिथि है। अब तक जिला पंचायत की सीटों के लिए 217 नामांकन पत्रों की बिक्री हुई है।
चुनाव की तैयारी
शुक्रवार को जिला पंचायत कार्यालय के आसपास सुबह से देर सायं तक खासी गहमागहमी रही। फूलमालाओं से सजे प्रत्याशी व उनके समर्थकों के जोशी से सियासी तापमान खूब बढ़ा रहा। जिला ‘पंचायत के आरओ डा. धीरज जोशी के अनुसार शुक्रवार को प्रमोद सिंह,दीपा चंदोला, आलम सिंह नगदली, अनीता बेलवाल, मदन सिंह, दिगंबर सिंह, विपिन सिंह, मीना देवी, जीशांत कुमार, शेखर चंद्र, सुंदर लाल, अनीता बिष्ट, बिमला तड़ागी, मयंक बिष्ट, शोभा देवी, बहादुर सिंह नागदली, योगेश कुमार आर्य, रेखा देवी, पूर्णिया बिष्ट, कृष्णा नंद कांडपाल, विजय लोहनी, रेखा, दीप सिंह बिष्ट, कमल गोस्वामी, उमा, धीरज कुमार,दीपक सिंह मेवाड़ी, गिरधर पनेरु, आशा गिरी, चंद्र प्रकाश बर्गली,किरन, हेम चंद, बेला तोलिया,दीपा देवी आदि ने नामांकन दाखिल किया ।
—————————————-
बेला के नामांकन के पहुंचे दिग्गज
भाजपा प्रत्याशी निवर्तमान जिला पंचायत अध्यक्ष बेला तोलिया व भाजपा प्रत्याशी दीपा दर्मवाल सहित अन्य भाजपा प्रत्याशियों के नामांकन के दौरान पार्टी के दिग्गज मौजूद रहे। इनमें विधायक सरिता आर्य, विधायक मोहन सिंह बिष्ट, भाजपा जिलाध्यक्ष प्रताप बिष्ट, वरिष्ठ नेता महेश शर्मा, प्रमोद तोलिया आदि शामिल रहे।