किडनी मरीज पहुंचे कलेक्ट्रेट, कहा डायलिसिल के लिए पैदल चलना संभव नहीं ।
हैलो इंडिया 24×7
पिथौरागढ़।
डायलिसिस के लिए बेस अस्पताल जाने वाले किडनी मरीजों को घंटा करण में उतार दिया गया। यहां से मरीज और इनके परिजन पैदल चलकर अस्पताल और फिर घंटा करण पहुंचे। इसके बाद मरीजों और परिजनों ने कलेक्ट्रेट पहुंचकर डीएम को आपबीती सुनाई। उन्होंने कहा कि सिस्टम की लापरवाही हम पर भारी पड़ रही है। पहले ही हम किडनी की बीमारी से जूझ रहे हैं। चिकित्सकों ने उन्हें पैदल चलने के लिए मना किया है। लंबे समय से सड़क पर एंबुलेंस की आवाजाही न होने से वे बेस अस्पताल तक पैदल आवाजाही कर रहे हैं इससे उनकी तबियत बिगड़ रही है। कहा कि बेहतर इलाज उपलब्ध कराने के दावे कर करोड़ों रुपये से बेस अस्पताल खोला गया है जो फेल साबित हो रहे हैं। उन्होंने कहा कि बेस अस्पताल को जोड़ने वाली सड़क को जल्द खोलने के दिए गए निर्देश भी हवाई हैं