खस्ताहाल सड़क ने ली जान… बाईक सवार को अज्ञात वाहन ने कुचला, मौत

दिनेशपुर। 

जर्जर गदरपुर मटकोटा मार्ग पर खड्डों को बचाने में एक मोटर साइकिल सवार प्रीतम नगर गांव निवासी (25)असीम मंडल पुत्र हरि नारायण मंडल सड़क पर गिर गया। जिससे पीछे से आ रहे अज्ञात वाहन से वह बुरी तरह कुचल गया, जिससे मौके पर ही उसकी दर्दनाक मौत हो गयी। मौके पर पहुंची पुलिस ने शव का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।

मृतक शनिवार देर रात्रि रामबाग की तरफ जा रहा था, इस दौरान आइसक्रीम फैक्ट्री के सामने खड्डों को बचाने के चक्कर में वह सड़क पर गिर गया। इस दौरान पीछे से आते अज्ञात वाहन ने उसका सर कुचल दिया। घटना में उसकी मोटर साइकिल भी बुरी तरह चकनाचूर हो गयी। मृतक दो भाई हैं और छोटा हाथी चलाकर अपना जीवन यापन करते हैं। युवक अविवाहित था। मौत से स्वजनों में कोहराम मचा है।

सम्बंधित खबरें