हल्दूचौड़ में कौतिक की तैयारियों जोरों पर 8 से 14 तक होगा कौतिक मेला

हल्दूचौड़( नैनीताल)। कौतिक सांस्कृतिक एवं सामाजिक संस्था हल्दूचौड़ द्वारा आयोजित सात दिवसीय कौतिक को तैयारियां जोरों पर संस्थापक अध्यक्ष दिनेश पाण्डे की अगुवाई में प्रेस वार्ता में कौतिक होगा 8 से 14 जनवरी तक मेले में झूले स्टाल के अलावा भूत बंगला होगा मुख्य आकर्षण केन्द्र क्षेत्र जनता से पूर्ण सहयोग की अपील की है । 

          यहां पी एम श्री अटल उत्कृष्ट राजकीय इण्टर कालेज मैदान में 8 से 14 जनवरी तक होने वाले उत्तरायणी कौतिक महोत्सव को लेकर प्रेस वार्ता की गई। इस दौरान बच्चों की प्रतियोगिताएं एवं सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित होगे । 9 जनवरी से तमाम रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित होगें मेले में कौतिक में बच्चों एवं बडों के मनोरंजन हेतु झूले, स्टाल के अलावा भूत बगला आकर्षण का केन्द्र रहेगा क्षेत्र के सभी वर्ग युवाओं एवं जनप्रतिनिधियों एवं ग्रामीणों का पूर्ण सहयोग की बात कही

इस दौरान कौतिक में शहर के सभी विद्यालयों की भागीदारी कराए जाने की बात कही गई । कौतिक महोत्सव के मंच में हर दिन अलग-अलग रंगारंग कार्यक्रम कराए जाने की बात कही गई ।

प्रेस वार्ता में मुख्य रूप से

संस्थापक दिनेश पाण्डे, कीर्ति पाठक, भोला कफल्टिया,कैलाश दुम्का, देवेश गुणवंत, उमेश कबडवाल, लाल सिंह, रवि राणा, त्रिभुवन उप्रेती,हेम दुम्का, रमेश जोशी, गोपल अधिकारी,शैलेन्द्र दुम्का, कैलाश बमेठा,प्रकाश गुरुरानी, खीमा नंद फुलारा समेत तमाम लोग उपस्थित थे ।

सम्बंधित खबरें