ज्योली कोट नैनीताल हल्द्वानी नैनीताल राष्ट्रीय राज मार्ग मे नैना गांव हनुमान मंदिर के पास पहाड़ी से मलवा पत्थर आने से मार्ग अवरुद्ध ।

ज्योली कोट नैनीताल हल्द्वानी नैनीताल राष्ट्रीय राज मार्ग मे नैना गांव हनुमान मंदिर के पास पहाड़ी से मलवा पत्थर आने से मार्ग अवरुद्ध ।

हैलो इंडिया 24×7

नैनीताल।

ज्योली कोट नैनीताल हल्द्वानी मोटर मार्ग नैनीताल राष्ट्रीय राज मार्ग मे नैना गांव हनुमान मंदिर के पास पहाड़ी से मलवा पत्थर आने के बाद मोटर मार्ग बंद होने से दोनों ओर यातायात ठप्प हो गया ।

और बड़ी संख्या में दुपहिया,कार, बसों से आवाजाही कर रहे यात्री रास्ते में ही फंस गए। जेसीबी से मलवा हटाने का कार्य शुरू कर दिया गया है लेकिन मलवा ज्यादा मात्रा में होने से मार्ग खुलने में समय लग सकता है। मार्ग अवरुद्ध होने की जानकारी के बाद लोगों ने वैकल्पिक मार्गो का रुख किया है लेकिन अभी भी बड़ी संख्या में लोग फंसे हुए हैं ।

सम्बंधित खबरें