जागेश्वर।
उत्तराखंड टूरिज्म डेवलपमेंट बोर्ड जागेश्वर धाम की सायंकालीन आरती का अपने आधिकारिक फेसबुक पेज पर करेंगा लाइव प्रसारण, भक्त घर बैठे जागेश्वर धाम की आरती में भाग लें सकेंगे।
स्थित विश्व प्रसिद्ध जागेश्वर धाम की नित्य सायंकालीन आरती में भक्त अब घर बैठे-बैठे भाग ले सकते हैं। लाइव प्रसारण के जरिए आरती दर्शन की व्यवस्था शुरू कर दी गई है। जिससे श्रद्धालुओं में खुशी का माहौल है। जागेश्वर मंदिर के पुजारी ने बताया कि धाम में जाड़ों के समय इन दिनों शाम करीब 5ः30 बजे से सायंकालीन नित्य पूजन और उसके साथ ही आरती शुरू हो जाती है। बताया कि उत्तराखंड टूरिज्म डेवलपमेंट बोर्ड (यूटीडीबी) ने जागेश्वर धाम की सायंकालीन आरती की अपने आधिकारिक फेसबुक पेज पर लाइव प्रसारण की व्यवस्था शुरू कर दी है।