आई टी बी पी सेनानी अनिल बिष्ट ने एवर ग्रीन के बच्चों संग बेरी पड़ाव में चलाया स्वच्छता अभियान ।

आई टी बी पी सेनानी अनिल बिष्ट ने एवर ग्रीन के बच्चों संग बेरी पड़ाव में चलाया स्वच्छता अभियान ।

हल्दूचौड़( नैनीताल)

भारत तिब्बत सीमा पुलिस बल कैम्प 34 वाहिनी के सेनानी अनिल सिंह बिष्ट के नेतृत्व वाहिनी द्वारा स्वच्छता पखवाड़ा अभियान के तहत महालक्ष्मी मंदिर (बेरी पड़ाव), एवर ग्रीन सीनियर सेकेंड्री स्कूल के बच्चों संग हिम वीरो द्वारा संयुक्त स्वच्छता अभियान चलाया।

इस अभियान में सामुदायिक सेवा भावना को सुदृढ़ करते हुए सक्रिय रूप से प्रतिभाग किया गया।

इस दौरान हेमन्त कुमार द्वितीय कमान, संजीव कुमार उप सेनानी,शेखर चंद्र पुनेठा सहायक सेनानी, स्कूल प्रशासन, हिम वीरो व बच्चों ने प्रतिभाग किया।

वही स्वच्छता पखवाड़ा के तहत विभिन्न गतिविधियों का आयोजन किया जा रहा है, जिसमें स्वच्छता, कूड़ा प्रबंधन, जल संरक्षण और सार्वजनिक स्थानों की सफाई शामिल है। सेनानी अनिल बिष्ट ने बताया की ठ ।यह अभियान भारत सरकार के स्वच्छ भारत अभियान के तहत आयोजित किया जा रहा है, जिसका उद्देश्य भारत को स्वच्छ और स्वस्थ बनाना है।

सम्बंधित खबरें