आई टी बी पी 34 वी वाहिनी हल्दूचौड़ में निकाली तिरंगा रैली ।

आई टी बी पी 34 वी वाहिनी हल्दूचौड़ में निकाली तिरंगा रैली ।

हल्दूचौड़( नैनीताल) ।

भारत तिब्बत सीमा पुलिस विभाग कैंप 34 वीं वाहिनी हल्दूचौड के सेनानी के आदेशानुसार बाईकों द्वारा

आजादी का अमृत महोत्सव के अन्तर्गत भव्य तिरंगा रैली का आयोजन 34 वी वाहिनी कैंप से हल्दूचौड़ बाजार और गांवों में निकाली गई।

आजादी के इस अमृत महोत्सव के अवसर पर 34 ही वाहिनी के हिम वीरों द्वारा हर घर तिरंगा रैली में बढ़-चढ़कर प्रतिभाग कर बड़े जोश और उत्साह के साथ भारत माता की जय जयकार,

शहीदों की शहादत को याद रखेगा हिंदुस्तान, देशभक्ति गीतों एवं वंदेमातरम के उद्दघोष के साथ दो पहिया वाहन तिरंगा रैली को सफल बनाया गया। इस अवसर पर आजादी का अमृत महोत्सव गांव के लोगों को और राष्ट्र एकता को और सशक्त बनाने के लिए प्रेरित किया गया l

 फ

सम्बंधित खबरें