चार पंचायतों में ग्राम प्रधानों का निर्विरोध चुनना तय ।

चार पंचायतों में ग्राम प्रधानों का निर्विरोध चुनना तय ।

हल्द्वानी( नैनीताल)। 

पांच ग्राम पंचायत में चार ग्राम प्रधानों व एक क्षेत्र पंचायत सदस्य के उम्मीदवार के एक-एक नामांकन करने से इनका चुनना लगभग तय माना जा रहा है।

एडीओ (पंचायत) ललित ग्वाल ने बताया कि पंचायत नाथुपुर पाडली में एकमात्र उम्मीदवार रेखा आर्य, पीपल पोखरा में विनोद निगल्टिया, बसंतपुर से सुनीता बर्गली, लाखन मंडी से ज्योति चौसाली एकमात्र उम्मीदवार हैं। हरिपुर जमन सिंह से क्षेत्र पंचायत सदस्य को एकमात्र भूप्पी बोरा ने पर्चा भरा है।

सम्बंधित खबरें