एल बी एस में अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस धूम धाम से मनाया इस दौरान महिला कार्मिक हुए सम्मानित ।

एल बी एस में अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस धूम धाम से मनाया इस दौरान महिला कार्मिक हुए सम्मानित ।

हल्दूचौड़( नैनीताल)

लाल बहादुर शास्त्री राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय हल्दूचौड़ में प्राचार्य प्रोफेसर डॉ. सीमा श्रीवास्तव द्वारा अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस के अवसर पर महाविद्यालय के समस्त महिला प्राध्यापकों और कर्मचारियों को सम्मानित किया गया।महाविद्यालय में महिला दिवस पर महिला क्रीड़ा प्रतियोगिताओं में दौड़, टेबिल टेनिस, बैडमिंटन का आयोजन किया गया। अजीम प्रेमजी फाउंडेशन द्वारा बी.एड. विभाग में महिला दिवस पर संगोष्ठी के साथ ही समाजशास्त्र और गृह विज्ञान विभाग द्वारा चार्ट पोस्टर प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया। राष्ट्रीय सेवा योजना और रोवर रेंजर्स ने आई क्यू हॉस्पिटल हल्द्वानी के सहयोग से निःशुल्क नेत्र जॉच शिविर का आयोजन और स्वीप के तत्वावधान में मतदाता पहचान पत्र बनाने के लिए विद्यार्थियों को जागरूक किया गया। महिला दिवस पर बी.एड. विभाग, कला, विज्ञान और वाणिज्य विभाग द्वारा संयुक्त रूप से होली मिलन समारोह का आयोजन महाविद्यालय में किया गया।प्राचार्य प्रोफेसर सीमा श्रीवास्तव द्वारा डॉ. अनीता जोशी, डॉ. तारा भट्ट, डॉ. गीता तिवारी पाण्डे, डॉ. रीता दुर्गापाल, डॉ. कमला पाण्डे, डॉ. गीता भट्ट, डॉ. हेमलता गोस्वामी, डॉ. नीलम कनवाल, डॉ. पूनम मियान, डॉ. भगवती देवी, डॉ. मंजु जोशी, डॉ. सरोज पंत, डॉ. पुष्पा देवी, डॉ. चंद्रकांता, डॉ. भूपेन्द्र औलख, लक्ष्मी फर्त्याल, बीना सनवाल, प्रेमा भट्ट, हेमा जीना, मुन्नी जोशी आदि को सम्मानित किया गया। इस अवसर पर समस्त महाविद्यालय के समस्त विभागों के प्राध्यापक, कर्मचारी, छात्र-छात्राएं और निवर्तमान छात्र संघ के पदाधिकारी उपस्थित रहे।

सम्बंधित खबरें