चिल्ड्रन्स एकेडमी में ‘इंट्रैक्ट इंपैक्ट मार्केट’ महिला सशक्तिकरण और क्षेत्रीय व्यापार को मिला नया मंच ।

चिल्ड्रन्स एकेडमी में ‘इंट्रैक्ट इंपैक्ट मार्केट’ महिला सशक्तिकरण और क्षेत्रीय व्यापार को मिला नया मंच ।

हल्दूचौड़( नैनीताल) ।

 सर्बिस अबव सेल्फ”  थीम पर आधारित एक प्रभावशाली इंट्रैक्ट इंपैक्ट मार्केट का आयोजन किया। कार्यक्रम का उद्देश्य क्षेत्रीय व्यापार को प्रोत्साहन देना व महिला सशक्तिकरण को बढ़ावा देना था।

यहां चिल्ड्रंस अकैडमी स्कूल में (एसएमई) समूह की महिलाओं ने आत्मनिर्भरता और स्वरोजगार को प्रोत्साहित करने के उद्देश्य से अपने उत्पादों की प्रदर्शनी लगाई। विद्यालय की पूर्व छात्राओं और स्थानीय महिला उद्यमियों ने घरेलू हस्त निर्मित वस्तुएं, दीपावली सामग्री, सजावटी सामान और मोम बत्तियों के स्टॉल लगाए, जिन्हें उपस्थित जनों ने सराहना की

ए.के. क्रिएशन’ के माध्यम से पूर्व छात्राएं भूमिका जोशी और आकांक्षा जोशी ने उत्तराखंड की पारंपरिक हस्तशिल्प कलाओं के जरिए प्रदेश की संस्कृति को सुंदर रूप में प्रस्तुत किया। वहीं, पूर्व छात्रा स्वाति कापरी ने अपने ब्रांड “लोटस एंड लक्स” के तहत आकर्षक कैंडल, घरेलू सजावटी सामग्री और दीपावली से जुड़ी वस्तुओं की प्रदर्शनी से सबका ध्यान खींचा।

कार्यक्रम में छात्रों ने न केवल आयोजन की ज़िम्मेदारी निभाई, बल्कि महिला समूहों को मंच प्रदान करने की इस पहल में सक्रिय भागीदारी भी दिखाई। इस आयोजन ने स्थानीय व्यापार, आत्मनिर्भरता और सामाजिक उत्तरदायित्व को एक सूत्र में जोड़ते हुए एक प्रेरणादायक उदाहरण प्रस्तुत किया। वही  विद्यालय प्रबंधन और इंट्रैक्ट क्लब की इस पहल ने यह संदेश दिया कि शिक्षा का वास्तविक उद्देश्य समाज के प्रति सेवा भावना और संवेदन शीलता का विकास करना है।

सम्बंधित खबरें