शैमफोर्ड में इंटर-स्कूल बैडमिंटन चैंपियनशिप का शुभारंभ ।

शैमफोर्ड में इंटर-स्कूल बैडमिंटन चैंपियनशिप का शुभारंभ ।

हल्दूचौड़( नैनीताल)

शैमफोर्ड सीनियर सेकेंड्री स्कूल में पब्लिक स्कूल एसोसिएशन के बैनर तले बालक इंटर-स्कूल बैडमिंटन चैंपियनशिप का शुभारंभ प्रतियोगिता का शुभारंभ मुख्य अतिथि कर्नल पुनीत लेहल कमांडिंग ऑफिसर 78 यूके बटालियन एनसीसी हल्द्वानी, पब्लिक स्कूल एसोसिएशन के पदाधिकारियों द्वारा दीप प्रज्ज्वलित कर किया। प्रतियोगिता के पहले दिन अंडर 12, अंडर 15 एवं अंडर 19 के सिंगल्स और डबल्स के मुकाबले खेले गए। अंडर 12 केटेगरी का पहला सेमीफाइनल कल शैमफोर्ड स्कूल के यथार्थ बिष्ट और गुरुकुल इंटरनेशनल स्कूल के बीच खेल जाएगा। दूसरा सेमीफाइनल निर्मला कॉनवेंट स्कूल के दक्ष क्वारबी और सरस्वती अकैडमी के दक्ष कनवाल बीच खेला जाएगा। अंडर 12 डबल्स का पहला सेमीफाइनल मुकाबला शैमफोर्ड स्कूल और दिल्ली पब्लिक स्कूल की टीमों के बीच खेला जायेगा तथा दूसरे सेमीफाइनल में निमोनिक स्कूल और शिवालिक इंटरनेशनल स्कूल की टीमें आमने-सामने होंगी। अंडर 15 सिंगल्स का पहला सेमीफाइनल इंस्प्रेशन स्कूल के गौरव और दीक्षांत के दश मय गंगोला के बीच खेला जाएगा तथा दूसरे सेमी फाइनल में शैमफोर्ड स्कूल के गर्वित भट्ट और ए बी एम स्कूल के आद विक शाह आमने सामने होंगे। अंडर 19  सिंगल्स का पहला सेमी फाइनल साहिल अधिकारी गुरुकुल और शैमफोर्ड के गौरव के बीच खेला जाएगा तथा दूसरे सेमीफाइनल में सनबीम स्कूल के महिराज दानू और एवर ग्रीन के दिवाकर थापा आमने सामने होंगे। इस दौरान पब्लिक स्कूल एसोसिएशन के अध्यक्ष कैलाश भगत, सेक्रेटरी सौरभ पाठक, प्रवीन रौतेला प्रबंधक सिंथिया स्कूल,  गौरव पाठक डायरेक्टर एवर ग्रीन स्कूल तथा पब्लिक स्कूल एसोसिएशन के अन्य सदस्य और विभिन्न विद्यालयों के प्रबंधक एवं प्रधानाचार्य उपस्थित थे ।

सम्बंधित खबरें