भारत तिब्बत सीमा पुलिस बल कैम्प 34 वी वाहिनी हल्दूचौड़ ने लालकुआं रेलवे स्टेशन (जंक्शन )चलाया स्वच्छता विशेष अभियान ।
हल्दूचौड़ । नरेन्द्र मोदी, प्रधानमंत्री, भारत सरकार के नेतृत्व में महात्मा गांधी की 155 वी जयंती पर स्वच्छ भारत अभियान के अन्तर्गत “स्वच्छता ही सेवा कार्यक्रम” को क्रियान्वित करते हुए 34 वीं वाहिनी, आई टी बी पुलिस बल, हल्दूचौड़ द्वारा रेलवे स्टेशन पर स्वच्छता कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस अभियान में हेमन्त कुमार, द्वितीय कमान, 34 वीं वाहिनी, आई टी बी पुलिस बल के नेतृत्व में वाहिनी के बल कार्मिकों के साथ-साथ रेलवे कर्मचारियों एवं स्थानीय गणमान्य व्यक्तियों ने भी सक्रिय रूप से भाग लिया वाहिनी के सभी बल कर्मियों, रेलवे कर्मचारियों, लालकुआं नगर पंचायत कर्मचारियों और स्थानीय नागरिकों द्वारा लालकुआं रेलवे स्टेशन पर स्वच्छता अभियान चलाया गया। स्वच्छ भारत के निर्माण में सभी के योगदान की सराहना करते हुए स्थानीय नागरिकों ने अपने आस-पास के स्थानों को साफ रखने का संकल्प भी लिया।