उधम सिंह नगर में औषधि नियंत्रण विभाग की टीम ने पांच मेडिकल स्टोरों में छापे मारे। अवैध रूप से संचालित मिले लैब और एक्सरे

उधम सिंह नगर में औषधि नियंत्रण विभाग की टीम ने पांच मेडिकल स्टोरों में छापे मारे। अवैध रूप से संचालित मिले लैब और एक्सरे
रुद्रपुर।

जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के सचिव योगेंद्र कुमार सागर की मौजूदगी में, स्वास्थ्य और औषधि नियंत्रण विभाग की टीम ने पांच मेडिकल स्टोरों में छापे मारे। चार मेडिकल स्टोरों में एक्सपायरी डेट की दवा मिलने के साथ ही कई अनिमयमितताएं सामने आईं। चारों में फार्मासिस्ट तैनात नहीं ​मिले।
एक मेडिकल स्टोर में अवैध तरीके से एक्सरे मशीन लगी थी तो एक में अवैध पैथोलॉजी लैब का संचालन होते हुए मिला। चार मेडिकल स्टोरों का लाइसेंस निरस्तीकरण की कार्रवाई शुरू कर दी गई है।

सम्बंधित खबरें