हल्दूचौड़( नैनीताल )
श्री रामलीला कमेटी हल्दूचौड़ द्वारा आयोजित रामलीला मंचन का शुभारंभ करते हुए भगवान गणेश की वंदना की शान पूजा अर्चना कर लीला आकाश शुभारंभ हुआ इस दौरान लीला में नारद मोह रावण दरबार समेत तमाम पत्रों ने अपना अभिनव कर लीला का मंचन किया ।
विगत 48 वर्षो से लगातार चल रही हल्दूचौड़ में राम लीला मंचन श्री राम लीला कमेटी राम लीला श्री गणेश वंदना ,रावण दरबार , नारद मोह समेत तमाम लीलाओं का मंचन कर किया गया इस दौरान सभी पात्रों ने अपना अभिनव बखूबी निभाया इस दौरान क्षेत्रीय विधायक की पत्नी चंद्रिका बिष्ट ने दीप प्रज्वलित कर विधिवत रामलीला मंचन फीता काटकर किया गया इस दौरान रोहित बिष्ट अध्यक्ष रामलीला कमेटी हल्दूचौड़ ने विधायक प्रतिनिधि चंद्रिका बिष्ट का आभार प्रकट किया कमेटी के संरक्षक खीम सिंह बिष्ट, ग्राम प्रधान दीपा बिष्ट , कमलेश चंदोला जिला पंचायत सदस्य, हरेंद्र असगोला, क्षेत्र पंचायत सदस्य सुनीता जोशी , हेम चंद दुम्का, देवेंद्र तिवारी , सुमित जोशी ,सुरेश जोशी , राजेंद्र अधिकारी , बिक्रम पोखरिया ,महेश जोशी , गोपाल जोशी ,जगदीश कांडपाल , भुवन पवार समेत तमाम लोग राम भक्त उपस्थित थे।