खराब मौसम के बीच छूटे दावेदारों और प्रशासन व लोगों के पसीने ….. जाने क्या है पूरा मामला ……नामांकन के अंतिम दिन ब्लॉक मुख्यालयों में उमड़ा हुजूम ।
देहरादून।
उत्तराखंड में त्रिस्तरीय पंचायत चुनावों के तहत शनिवार को नामांकन के अंतिम दिन देर शाम तक उम्मीदवारों की ओर से पर्चा दाखिल करने की कार्यवाही जारी थी। इस दौरान विभिन्न ब्लाक मुख्यालयों पर भारी बारिश के बीच चुनाव में किस्मत आजमा रहे प्रत्याशी और प्रशासन के लोगों को नामांकन की कार्यवाही पूरी कराने में खूब पसीने छूटे। इससे पूर्व शुक्रवार शाम तक 32 हजार से अधिक लोग नामांकन दर्ज करा चुके थे। इनमें पर्चा दाखिल करने वालों में सर्वाधिक संख्या 16 हजार प्रधान पद पर थी।
शनिवार को नामांकन के अंतिम दिन समाचार लिखने तक राज्य निर्वाचन आयोग की ओर से जिलों से नामांकन का अंतिम आंकड़ा अपडेट किया जा रहा था। इससे पूर्व शुक्रवार शाम तक हरिद्वार जिले को छोड़कर शेष 12 जिलों में नामांकन प्रक्रिया के तहत कुल 32 हजार 239 नामांकन पत्र दाखिल हो चुके थे। इनमें सदस्य ग्राम पंचायत पद पर कुल 55587 पदों के सापेक्ष 7235 नामांकन दर्ज हो चुके थे।
इसी तरह प्रधान के 7499 पदों के सापेक्ष 15917 नामांकन, सदस्य क्षेत्र पंचायत के 2974 पदों के सापेक्ष 7766 नामांकन दाखिल हो चुके थे। इसी तरह से सदस्य जिला पंचायत की 358 सीटों के सापेक्ष शुक्रवार शाम तक 1321 नामांकन पत्र दाखिल हो चुके थे।
इस दौरान बारिश की वजह से कुछ जगह असुविधा हुई, लेकिन किसी भी अप्रिय घटना का समाचार नहीं है। वहीं राज्य निर्वाचन आयुक्त सुशील कुमार ने बताया कि प्रदेशभर में नामांकन प्रक्रिया शांतिपूर्वक संपन्न हुई। अब सोमवार सात जुलाई से नामांकन पत्रों की जांच शुरू होगी, जो नौ जुलाई तक चलेगी। उन्होंने बताया कि नामांकन पत्रों की जांच विभिन्न ब्लाक मुख्यालयों में सुबह आठ बजे से कार्य समाप्ति तक होगी।