मोटाहल्दू के अग्निकांड में मजदूरों 18 झोपडियां  जलकर राख मजदूरों का सामान स्वाह ।

मोटाहल्दू के अग्निकांड में मजदूरों 18 झोपडियां  जलकर राख मजदूरों का सामान स्वाह ।

हल्दूचौड़( नैनीताल)

गौला उप खनिज निकासी गेट मोटाहल्दू में मजदूरों की 18 झोपडियां अचानक लगी आग से स्वाहा हो गई इस अग्निकांड में मजदूरों का सब कुछ जलकर राख हो गया इस घटना से सभी मजदूर खुले आसमां के नीचे जीवन यापन करने को मजबूर है। अग्निशमन दस्ते ने बमुश्किल आग पर काबू पाया तब तक मजदूरों का सारा सामान जलकर स्वाह हो गया ।

                  यहां निकटवर्ती क्षेत्र मोटाहल्दू के उप खनिज निकासी गेट पर अस्थाई रूप से बनाई गई 18 मजदूरों की झोपडियां जल कर स्वाह हो गई इस

अग्निकांड में मजदूरों का सबकुछ आग की भेंट चढ़ गया सूचना पर पहुंची अग्निशमन दस्ते ने बमुश्किल आग पर काबू पाया तब तक मजदूरों का सारा सामान जलकर स्वाह हो गया बताया जा रहा है कि अधिकांश मजदूर गौला नदी में उपखनिज कार्य का ढुलान करने वाले वाहन स्वामियों द्वारा निकाले गए जुलूस में शामिल होने गए थे कि उनकी गैर मौजूदगी में अचानक उनकी झोपड़ियों में आग लग गई और पूरा सामान जलकर राख हो गया। उक्त अग्निकांड में तकरीबन 18 झोपड़ियां जलकर राख हो गई है, परंतु कुछ ही देर बाद सूचना पाकर पहुंची फायर ब्रिगेड की गाड़ियों के आग बुझा देने के चलते आसपास खड़े गौला नदी के ट्रकों में आग लगने से बच गई। परंतु मजदूरों का पूरा कपड़ा, बिस्तर, राशन और बर्तन जलकर राख हो गए, मजदूर जुलूस से वापस नदी में बने आशियाने पर पहुंचे तो देखकर दंग रह गए मौके पर सब कुछ जल कर रहा हो गया । अभी तक किसी भी सामाजिक संगठनों ने सहयोग नहीं दिया है ।

सम्बंधित खबरें