कबड्डी प्रतियोगिता के फाइनल मुकाबले में बालक वर्ग से रुद्रपुर एवं बालिका वर्ग से खटीमा ने ट्रॉफी अपने नाम की ।

कबड्डी प्रतियोगिता के फाइनल मुकाबले में बालक वर्ग से रुद्रपुर एवं बालिका वर्ग से खटीमा ने ट्रॉफी अपने नाम की ।

कबड्डी प्रतियोगिता के फाइनल मुकाबले में बालक वर्ग से रुद्रपुर एवं बालिका वर्ग से खटीमा ने ट्रॉफी अपने नाम की ।

हल्दूचौड़ ।

श्रीराम स्पोर्ट्स क्लब हल्दूचौड़ द्वारा एक दिवसीय प्रदेश स्तरीय कबड्डी टूर्नामेंट प्रतियोगिता का आयोजन किया गया है जिसमें बालक वर्ग की 18 टीमों एवं बालिका वर्ग की 6 टीमों ने प्रतिभा किया जिसमें बालक के फाइनल मुकाबले में रुद्रपुर विजेता एवं  भीमताल उप विजेता रही वहीं बालिका वर्ग में खटीमा विजेता एवं हरिद्वार उप विजेता रही दोनों विजेता एवं उपविजेता प्रतिभागियों को कमेटी द्वारा मेडल एवं ट्रॉफी के अलावा नगद पुरस्कार से सम्मानित किया गया ।
             यहां हल्दूचौड़ के अटल उत्कृष्ट राजकीय इंटर कॉलेज के प्रांगण में श्री राम स्पोर्ट्स क्लब हल्दूचौड़ द्वारा एक दिवसीय प्रदेश स्तरीय कबड्डी टूर्नामेंट प्रतियोगिता का आयोजन किया गया जिसमें बालक वर्ग की विभिन्न जिलों की 18 टीमों ने प्रतिभाग किया गया । वहीं बालिका वर्ग से 6 टीमों ने कबड्डी टूर्नामेंट प्रतियोगिता में प्रतिभाग किया गया इस दौरान पहले सेमीफाईनल बालिका वर्ग में खटीमा ने खुरियाखत्ता को पराजय कर फाइनल में प्रवेश किया वही हरिद्वार ने भीमताल को हराकर फाइनल में प्रवेश किया बालिका वर्ग के फाइनल में खटीमा ने 20 अंक एवं हरिद्वार ने 12 अंक अर्जित किए इस प्रकार से खटीमा ने 8 अंक अधिक अर्जित से ट्राफी में जीत दर्ज की वही बालक वर्ग के पहले सेमीफाइनल में खटीमा ने एस एन क्लब को पराजय कर फाईनल में प्रवेश किया दूसरे सेमीफाईनल में रुद्रपुर ने ऋषिकेश को पराजय कर फाइनल में प्रवेश किया वहीं बालक वर्ग के फाइनल कबड्डी टूर्नामेंट प्रतियोगिता में रुद्रपुर ने 19 अंक एवं भीमताल्या ने 18 अंक अर्जित किए वही रुद्रपुर ने एक अंक अधिक अर्जित कर फाइनल कबड्डी टूर्नामेंट प्रतियोगिता की ट्रॉफी पर कब्जा कर प्रतियोगिता अपने नाम की गई इस दौरान बालक वर्ग के कबड्डी प्रतियोगिता में रुद्रपुर विजेता एवं भीमताल उपविजेता रही इस दौरान कबड्डी प्रतियोगिता के विजेता एवं उपविजेता प्रतिभागियों को मेडल,ट्रॉफी के अलावा नगद पुरस्कार देकर सम्मानित किया गया । मुख्य अतिथि जिला पंचायत सदस्य कमलेश चंदोला, हेमवती नंदन दुर्गापाल, चन्द्र शेखर बमेटा, भास्कर भट्ट, छात्र महासंघ के सचिव सचिन फुलारा द्वारा बिजेता एवं उप विजेता प्रविभागियों को पुरुस्कृत कर सम्मानित किया गया वालिका बर्ग के रेफरी रहे देवेश गुणवंत एवं कमल चिलवाल वही वालक बर्ग के रेफरी रहे शुभम कोठारी एवं रितिक कार्यक्रम के उदघोषक सचिन फुलारा, सुरेश जोशी, कन्हैया भट्ट रहे वही आयोजक मंडल पियुष मेहरा, करन बोरा, निशांत, दिनेश, विनित, शुभम, कंचन, सुरभी समेत तमाम छात्र संघ उपस्थित था ।

सम्बंधित खबरें