लालकुआं ।
रेलवे ने पुलिस और प्रशासन के साथ बंगाली कॉलोनी में अतिक्रमण हटाने के नोटिस चस्पा कर भूमि की नापजोख शुरू कर दी है। क्षेत्रवासियों ने इसका जबरदस्त विरोध किया। मौके पर गुस्साए लोगों को पुलिस ने बमुश्किल शांत कराया। वही फिलहाल रेलवे ने लोगों को सात दिनों में खुद ही अतिक्रमण हटाने की चेतावनी दी है।
लालकुआं में गुरुवार को पुलिस, प्रशासन एवं रेलवे की संयुक्त टीम दोपहर में बंगाली कॉलोनी पहुंची और नाप जोख आरंभ कर दी। वही रेलवे के अधिकारियों का कहना है कि स्टेशन के विस्तारीकरण को लेकर दर्जनों पक्के मकानों को तोड़े जाना प्रस्तावित है। तहसीलदार मनीषा बिष्ट, कोतवाल डी आर वर्मा ने जैसे ही वहां बने पक्के मकानों की नपाई की, नोटिस चस्पा किए तो कॉलोनी वासियों में खलबली मच गई। आक्रोशित लोगों ने टीम का घेराव कर दिया। उनका कहना था कि 50 से अधिक वर्षों से रह रहे हैं। रेलवे ने पूर्व में अपनी चाहर दीवारी बनाकर डिमार्केशन किया है। अब फिर मकानों को तोड़ना गलत है। कालौनी वासियों ने आरोप लगाया कि जिस भूमि की नापजोख की जा रही है, रेलवे की नहीं है। फिलहाल लोगों को सात दिनों में अतिक्रमण हटाने की चेतावनी दी गई है। इस दौरान सुबोध थपलियाल, रोशन लाल जायसवाल, तरुण वर्मा समेत तमाम लोग उपस्थित थे।