बाबा तरसेम सिंह हत्याकांड के आरोपी सरबजीत सिंह की गिरफ्तारी में ऊधम सिंह नगर की पुलिस सराहना …….. आईजी कुमाऊं रिद्धिमा …… बेहतरीन पुलिसिंग के लिए दो लाख इनाम व पुलिस मुख्यालय से भी जल्द यहां की पुलिस को इनाम मिलेगा।
रुद्रपुर।
कुमाऊं आईजी रिद्धिमा अग्रवाल ने एसएसपी कार्यालय में कहा कि बाबा तरसेम सिंह हत्याकांड के आरोपी सरबजीत सिंह की गिरफ्तारी में ऊधम सिंह नगर की पुलिस ने बेहतरीन पुलिसिंग की है। इसके लिए दो लाख के इनाम के साथ ही पुलिस मुख्यालय से भी जल्द ही इनाम यहां की पुलिस को मिलेगा। उन्होंने कहा कि अन्य आरोपियों को भी जल्द ही गिरफ्त में ले लिया जाएगा।
जिले में बढ़ते ड्रग्स के मामले में पुलिस डिमांड एंड सप्लाई की चेन को तोड़ने का काम करेगी। इसके लिए प्रत्येक विद्यालय और कालेजों में एंटी ड्रग्स यूनिट गठित की जाएगी। ड्रग्स सिंडिकेट को तोड़ने के लिए पुलिस कड़े कदम उठाएगी।
