हल्दूचौड । तेजपुर नेगी गांव में पिछले कई दिनों से बाघ का आतंक बना है । गुरुवार की सुबह बाघ गौ शाला से तीन माह की बछिया को उठा ले गया ग्रामीणों के शोर मचाने पर वह घर से सौ मीटर दूरी पर घायल कर जंगल में ओझल हो गया । ग्रामीणों ने मामले की शिकायत वन विभाग की गई वही इस प्रकार से घटित घटना से ग्रामीणों में भय का माहौल बना है। वही ग्रामीणों ने पिंजरा लगाकर बाघ को पकड़े जाने की मांग की गई है
विदित है कि विगत मोटाहल्दू के गांव तेजपुर नेगी में गुरुवार की सुबह तकरीबन चार बजे गोपाल सिंह मनराल पुत्र दीवान सिंहके यहां गौ शाला में बंधीं तीन माह की बछिया को बाघ उठा ले गया जब गृह स्वामी ने शोर मचाया तो सभी गांव वासी एकत्र हो गए ग्रामीणों के भय से बाघ बछिया को 100 मीटर दूर जंगल में छोड़ भाग गया वही ग्रामीणों ने बताया कि इससे पूर्व बाघ गांव से दर्जनों कुत्तों को निवाला बना चुका है जिससे ग्रामीणों में दहशत का माहौल बना हुआ है वही तेजपुर एवं गंगापुर के जंगल से सटे हुए गांव है जहां 3 महीने से बाघ का आतंक बराबर जारी है सभी के घरों से कुत्ते उठा ले जा चुका है। वही ग्रामीणों ने मांग करते हुए समय पर पिंजरा लगाए जाने की मांग की गई है। बाघ के आतंक से गांव में दहशत का माहौल वना हुआ है।