शनि बाजार नाले में बहे रिजवान का शव मोटाहल्दू के सूफी भगवान पुर गांव की गूल में मिला ।

शनि बाजार नाले में बहे रिजवान का शव मोटाहल्दू के सूफी भगवान पुर गांव की गूल में मिला ।

शनि बाजार नाले में बहे रिजवान का शव मोटाहल्दू के सूफी भगवान पुर गांव की गूल में मिला ।

हल्दूचौड़ ।

विगत बुद्ध वार को भारी वर्षा के चलते बनभूलपुरा के शनि बाजार का नाला उफान में होने पर बहे लापता मासूम रिजवान का शब आज रविवार को मोटाहल्दू के सूफी भगवानपुर गांव में लघु सिंचाई की नहर में मिलने पर गांव में हड़कंप मच गया वही मौके पर रिजवान के पिता ने शव की पहचान कपड़ो से अपने बेटे के रूप की गई, पुलिस ने पंचायत नामा भर कर शव पोस्ट मार्टम को हल्द्वानी भेजा गया। वही शब से दुर्गन्ध आ रही थी और कीड़े पड़ें होने से शव काफी गल चुका था ।
                         रविवार को तकरीबन दिन में 12 बजे के समय सूफी भगवान पुर निवासी किसान केसर सिंह असवाल अपने धान के खेत हेतु सिंचाई किए जाने हेतु नलकूप से पक्की गूल से पानी ले जा रहे थे कि गूल में पुलिया पर पानी में जब डाब लगा तो उन्होंने पुलिया के नीचे किसी तरह से डाब खोला तो पानी के साथ एक बालक की सडी गली हालत में शव निकाला तो उन्होंने किसी तरह उसे गूल से बाहर निकाल गया उन्होंने मामले की सूचना ग्राम प्रधान रमेश जोशी को दी गई वही ग्राम प्रधान रमेश जोशी मौके पर पहुंचे और ग्राम प्रधान ने मामले की सूचना उपजिलाधिकारी हल्द्वानी परितोष वर्मा को दी गई । वही उप जिलाधिकारी मय दल वल व पुलिस फोर्स के साथ मौके पहुंचे तो मौके से पुलिस द्वारा मासूम रिजवान के पिता हसनैन द्वारा बच्चे के शरीर पर पहने टी शर्ट से रिजवान के रूप में करते ही हसनैन बेसुध हो गए और विलाप करने लगे किसी तरह लोगों उन्हें संभाला और घर को ले गए तब पुलिस ने शव का पंचायत नामा भर कर शव को पोस्टमार्टम हल्द्वानी भेजा गया। इस दौरान लोगों का तांता लगा गया।
वही उप जिलाधिकारी ने प्रेस को बताया कि प्रशासन से हर संभव मदद किए जाने की बात कही है ।
इस दौरान मौके पर उप जिला कारी परितोष वर्मा,
 तहसीलदार हल्द्वानी सचिन कुमार के अलावा थानाध्यक्ष बनभूलपुरा हल्द्वानी नीरज भाकुनी, एसडीआरएफ की के अलावा हल्दूचौड़ चौकी पुलिस की टीम के चौकी प्रभारी गौरव जोशी ने शव का पंचायत नामा भरा गया ।

सम्बंधित खबरें