पिथौरागढ़ में सेना भर्ती में मची भगदड़, गेट तोड़कर घुसे युवा, भीड़ हुई बेकाबू, लाठियां फटकारीं दो घायल, एक की हालत गंभीर …. जाने पूरा मामला है क्या ।

पिथौरागढ़ में सेना भर्ती में मची भगदड़, गेट तोड़कर घुसे युवा, भीड़ हुई बेकाबू, लाठियां फटकारीं दो घायल, एक की हालत गंभीर …. जाने पूरा मामला है क्या

करन पाण्डे

पिथौरागढ़। 

प्रादेशिक सेना भर्ती में शामिल होने के लिए यूपी से 20,000 से अधिक युवाओं की भीड़ पिथौरागढ़ पहुंची तो हालात बेकाबू हो गए। भर्ती स्थल तक पहुंचने की आपाधापी में सैन्य मैदान का गेट टूट गया। भीड़ अंदर घुसने लगी तो युवाओं को नियंत्रित करने के लिए लाठियां फटकारनी पड़ीं। इससे वहां भगदड़ मच गई। इस दौरान दो युवक घायल हो गए। इनमें एक को गंभीर हालत में रेफर किया गया है।

सेना के देवकटिया मैदान में इन दिनों प्रादेशिक सेना भर्ती चल रही है। बुधवार और बृहस्पतिवार को यूपी के युवाओं को बुलाया गया। बुधवार तड़के दौड़ में शामिल होने के लिए युवा मैदान में पहुंचने लगे। इस बीच अचानक उमड़े युवाओं में आपाधापी मच गई जिससे गेट टूट गया और भीड़ मैदान में घुस गई। कुछ युवा पहाड़ी पर चढ़ गए। सेना ने भीड़ नियंत्रित करने का हरसंभव प्रयास किया। जब भीड़ नियंत्रित नहीं हुई तो लाठियां फटकारी गईं जिससे भगदड़ मच गई। लाठियां फटकारने पर युवा मैदान के आसपास पहाड़ी और खाई की ओर भागे जिनमें कई गिरकर घायल हो गए।

भगदड़ में गंभीर रूप से घायल मेहता बनगर बुलंदशहर निवासी युवराज (18) और मनीष (19) को 108 एंबुलेंस से जिला अस्पताल पहुंचाया गया। युवराज का पैर और हाथ फ्रैक्चर हो गया और उसके सिर में भी चोट आई है। उसकी गंभीर हालत को देखते हुए प्राथमिक उपचार के बाद चिकित्सकों ने उसे हायर सेंटर रेफर कर दिया। वहीं मनीष को उपचार के बाद छुट्टी दे दी गई। अन्य कई घायल दर्द से कराहते हुए साथियों के साथ अपने घरों को लौट गए।

सिस्टम ध्वस्त, व्यवस्था पस्त…02

20 हजार से ज्यादा युवा पहुंच गए

पिथौरागढ़ ।

भीड़ में फंसी एंबुलेंस: घायलों को लेने पहुंची एंबुलेंस भीड़ में फंस गई। ऐसे में घायलों को अस्पताल पहुंचाने में एक घंटा लग गया। संवाद

चारों ओर बिखरे दिखे युवाओं के जूते-चप्पल और सामान

पिथौरागढ़ ।

भगदड़ के बाद देवकटिया मैदान के बाहर चारों ओर बिखरे युवाओं के जूते-चप्पल और अन्य सामान अव्यवस्थाओं की गवाही देते नजर आए। जब भगदड़ मची तो युवा मैदान से बाहर और पहाड़ी-खाई की तरफ भागे। कोई अपना जूता तो कोई चप्पलें छोड़कर भागा। कई युवाओं के बैग भी उनके कंधों और हाथों से छूट गए। भीड़ छंटने के बाद भी युवा अपने सामान को वापस लाने की हिम्मत नहीं जुटा सके और बैरंग घर लौट गए।

आरोप एक साथ 400 को दौड़ाया युवाओं ने आरोप लगाते हुए कहा कि भर्ती मैदानी क्षेत्र में आयोजित की जानी थी। आरोप है कि छोटे से मैदान में एक साथ 400 लोगों को दौड़ाया जा रहा था। इसका विरोध करने पर लाठियां फटकारी गईं। वहीं, भगदड़ के बाद घायलों को अस्पताल ले जाने के लिए बुलाई गई एंबुलेंस भीड़ में फंस गई, उसका घटनास्थल तक पहुंचना मुश्किल हो गया। एक घंटे बाद एंबुलेंस घायलों को लाने में सफल हुई तब जाकर वे अस्पताल पहुंचे।

पिथौरागढ़ ।

युवाओं के ठहरने के लिए स्कूलों का अधिग्रहण किया है। उन्हें लाने और वापस छोड़ने के लिए वाहनों की पर्याप्त व्यवस्था है। युवाओं की सुविधाओं का पूरा ध्यान रखा जा रहा है।

विनोद गोस्वामी, डीएम, पिथौरागढ़।

सम्बंधित खबरें