जयपुर खीमा में लो वोल्टेज से निजात को अधिशासी अभियंता ग्रामीण को समाधान हेतु ज्ञापन सौंपते किसान …


हल्दूचौड( नैनीताल )

ग्राम पंचायत जयपुर खीमा में विगत कई दिनों से लो वोल्टेज की समस्या से किसानों को गेहूं की बुवाई अधर में लटकी हुई है समस्या के समाधान को लेकर प्रधान ने लो वोल्टेज की समस्या का शीघ्र समाधान किए जाने को  लेकर अधिशासी अभियंता ग्रामीण विद्युत खंड हल्द्वानी को ज्ञापन सौंप कर शीघ्र समाधान किए जाने की मांग की गई है किसानो की सीघ्र समस्या के समाधान न होने पर किसानों को वृहद आंदोलन के लिए बाध्य होना पड़ेगा

                   यहां ग्राम पंचायत जयपुर खीमा में स्थापित नलकूप संख्या 235 एच जी विगत कई दिनों से लो वोल्टेज की समस्या से नही चल पा रहा हैं अभी तक विगत कई दिनों से बंद चल रहा है जिसको लेकर प्रधान सीमा पाठक ने अधिशासी अभियंता ग्रामीण विद्युत वितरण खंड हल्द्वानी को ज्ञापन सौंप कर मांग की गई है कि 235 एच जी नलकूप संख्या सुबह 3 से 4 घंटे लो वोल्टेज के कारण नहीं चल पा रहा है वही मामले को लेकर ग्रामीणों ने इसका विरोध जताया है किसानों की समस्या को लेकर ग्राम प्रधान ने शीघ्र मामले का हल नहीं किए जाने को लेकर अधिशासी अभियंता ग्रामीण विद्युत वितरण खंड हल्द्वानी का घेराव कर अन्यथा किसानों को आंदोलन के लिए बाध्य होना पड़ेगा जिनकी पूर्ण जिम्मेदारी विद्युत वितरण खंड ग्रामीण हल्द्वानी की होगी इस दौरान ज्ञापन सौंपने वालों में सामाजिक कार्यकर्ता कीर्ति पाठक, बंटी तिवारी के अलावा तमाम लोग उपस्थित थे

सम्बंधित खबरें