हल्दूचौड़ में रामलीला के दौरान राम बारात में उमड़ा जन सैलाब
हल्दूचौड़( नैनीताल )
श्री रामलीला कमेटी हल्दूचौड़ द्वारा आयोजित रामलीला मंचन में सीता स्वयंवर धनुष यज्ञ के अलावा रामलीला के पात्रों द्वारा अपना अभिनव किया इससे पूर्व भव्य एवं दिव्य राम बारात डूंगरपुर पंचायत घर से हनुमान मंदिर तक भव्य राम बारात का आयोजन किया गया है इस दौरान राम बारात में लोगों का जन सैलाब उमड़ा ।
हल्दूचौड़ की रामलीला विगत 48 वर्षो से लगातार चल रही हल्दूचौड़ में राम लीला मंचन श्री राम लीला कमेटी राम भव्य राम बारात का आयोजन किया गया जिसमें क्षेत्रके तमाम लोगों ने राम बारात में शिरकत कर पुण्य के भागी बने एवं राम बारात डूंगरपुर स्थित पंचायत घर से हनुमान मंदिर तक पहुंची उसके बाद राम बारात राम लीला ग्राउंड में समाप्त हो गई राम बारात में लोगों ने पुष्प वर्षा कर भगवान राम को नमन किया गया इस दौरान राम बारात में सर्वाधिक महिलाओं ने प्रतिभा किया राम लीला मंचन में सीता स्वयंवर धनुष यज्ञ समेत तमाम पत्रों द्वारा अपना अभिनव किया गया इस दौरान कमेटी के संरक्षक खीम सिंह बिष्ट, ग्राम प्रधान दीपा बिष्ट , कमलेश चंदोला जिला पंचायत सदस्य, हरेंद्र असगोला, क्षेत्र पंचायत सदस्य सुनीता जोशी , हेम चंद दुम्का, देवेंद्र तिवारी , बिक्रम पोखरिया ,महेश जोशी , गोपाल जोशी ,जगदीश कांडपाल , भुवन पवार समेत तमाम लोग राम भक्त उपस्थित थे।
फोटो परिचय
राम बारात में झूमते भक्तगण एवं राम लक्ष्मण की जोड़ी