प्रशासन, राजस्व, खनन विभाग की संयुक्त टीम ने की छापामारी,अवैध रूप से कैमिकल युक्त अपशिष्ट पदार्थ (राख) के लिए नमूने जांच को भेजे गए केमिकल युक्त राख से पर्यावरण को भारी होगा नुकसान बीमारियों के फैलने का बढ़ा खतरा
हल्दूचौड़ ( नैनीताल)
आकृति नैचुरल प्रोडेक्ट द्वारा बाउंड्री के भीतर अवैध रूप से खोदे गए विशालकाय गड्ढों में सेंचुरी पल्प एंड पेपर मिल की केमिकल युक्त अपशिष्ट पदार्थ(राख)से भरान किए जाने पर अमर उजाला में प्रकाशित खबर का संज्ञान लेते हुए उप जिलाधिकारी लालकुआं तुषार सैनी ने खनन एवं राजस्व विभाग की टीम के साथ छापामारी कर जांच की इस दौरान उन्होंने राष्ट्रीय हरित अधिकरण को जांच हेतु लिखा वही मौके से राख के नमूने भी लिए
विदित रहे कि कोतवाली क्षेत्र के अंतर्गत हल्दूचौड़ के गांव बमेठा वंगर केशव स्थित आकृति नैचुरल प्रोडक्ट के चाहर दिवारी के भीतर विशालकाय गढ्ढे खोदकर अवैध रूप से उपखनिज निकाला गया जब प्रशासन , राजस्व एवं खनन विभाग की संयुक्त टीम द्वारा आकृति में छापामारी को जब टीम मौके पर पहुंच तो वहां का नजारा देख टीम दंग रह गई मौके पर विशाल काय गड्ढों को सेंचुरी पल्प एंड पेपर मिल से निकलने वाले केमिकल युक्त अपशिष्ट पदार्थ से भरान किया जा रहा था । टीम द्वारा खोदे गए गड्ढों की पैमाईस की गई वही गड्ढों से केमिकल युक्त अपशिष्ट पदार्थ के नमूने भी जांच को लिए गए इस केमिकल युक्त पदार्थ से आसपास की उपजाऊ जमीन को खासा नुकसान हो सकता है। वही मामले की रिपोर्ट तैयार कर शासन को भेजी गई है । इस दौरान प्रशासन, राजस्व एवं खनन विभाग की टीम मौके उपस्थित थी ।
हल्दूचौड़( नैनीताल )
बुद्धवार को हल्दूचौड़ के बमेठा बंगर केशव स्थित आकृति नैचुरल प्रोडेक्ट द्वारा बाउंड्री के भीतर अवैध रूप से खोदे गए विशालकाय गड्ढे खोदे जाने की शिकायत पर टीम द्वारा छापामारी की गई इस दौरान आकृति द्वारा चाहर दिवारी के भीतर सेंचुरी पल्प एंड पेपर मिल की केमिकल युक्त अपशिष्ट पदार्थ से भरान किया जा रहा था जिस पर प्रशासन , राजस्व एवं खनन विभाग की टीम द्वारा छापामारी की कार्यवाही की गई साथ ही गड्ढों से केमिकल युक्त राख के नमूने लिए गए पर्यावरण प्रदूषित न हो इसके लिए राष्ट्रीय हरित अधिकरण को जांच हेतु लिखा गया है। वही आकृति द्वारा खोदे गए गड्ढों की पैमाईस भी की गई । जिसकी जांच की जा रही है अनियमितताएं पाए जाने पर उचित कानूनी कार्यवाही की जाएगी।
उपजिलाधिकारी तुषार सैनी….
हल्दूचौड़( नैनीताल )
आकृति नैचुरल प्रोडेक्ट द्वारा बाउंड्री के भीतर अवैध रूप से खोदे गए विशालकाय गड्ढों में सेंचुरी पल्प एंड पेपर मिल की केमिकल युक्त अपशिष्ट पदार्थ से भरान किए जाने की शिकायत मिली खनन विभाग की टीम ने छापामारी की गई वही इस दौरान चाहर दिवारी के भीतर विशालकाय गड्ढों को केमिकल राख से भरान मिला जिसकी जांच की जा रही है अनियमितताएं पाए जाने पर उचित कानूनी कार्यवाही की जाएगी वही टीम द्वारा पैमाइश कर रिपोर्ट तैयार कर शासन को भेजी गई वही की गई
जिला खनन अधिकारी ताज भर नेगी ….