श्रद्धा व दृण विश्वास से पुरुषार्थ में विवेक अगर रहे तो कार्य में रिद्धी सिद्धी की प्राप्ति होती है- लोहनी

श्रद्धा व दृण विश्वास से पुरुषार्थ में विवेक अगर रहे तो कार्य में रिद्धी सिद्धी की प्राप्ति होती है- लोहनी

हल्दूचौड़ ।

श्री श्री 1008बाबा केशव दास आश्रम हनुमान मंदिर दुमका बंगर उमापति में चल रहे शिव महापुराण ज्ञान यज्ञ के दसवें दिवस की कथा में व्यास पीठ से व्यास पंडित सतीश चन्द्र लोहनी ने अपनी मधुर वाणी से कहा कि श्रद्धा व दृण विश्वास से पुरुषार्थ में विवेक अगर रहे तो कार्य में रिद्धी सिद्धी की प्राप्ति होती है व रिद्धी सिद्धी से ही मनुष्य का शुभ व लाभ होता है इसलिए मूल में श्रद्धा विश्वास का दृण होना जरूरी है ।

                        यहां हल्दूचौड़ स्थित हनुमान मंदिर में चल रहे शिव महापुराण ज्ञान यज्ञ में व्यास कथा वाचक पंडित सतीश चन्द्र लोहनी ने कहा कि श्रद्धा व दृण विश्वास से पुरुषार्थ में विवेक अगर रहे तो कार्य में रिद्धी सिद्धी की प्राप्ति होती है व रिद्धी सिद्धी से ही मनुष्य का शुभ व लाभ होता है इसलिए मूल में श्रद्धा विश्वास का दृण होना जरूरी है विवेक वान पुरुष को ही सफलता मिलती हैऔर वह समाज में सम्मान प्राप्त करता है इसलिए विवेक प्राप्त हो इस के लिए सतसंग करना जरूरी है क्योंकि की बिना सत्संग के विवेक नहीं होता है और सत्संग भगवान की कृपा से प्राप्त होता है भगवान कथा रूपी सत्संग तो दे ही रहे हैं अतः अब तो केवल हम को अपने पर कृपा करनी है यानी सत्संग में जरूर जाना चाहिए तो आओ अब सत्संग कथा में चलकर अपना जन्म सफल करें आज कि कथा में मुख्य यजमान देवी दत्त बमेटा एवं दिनेश चंद्र मिश्रा के अलावा मंदिर समिति के संरक्षक उमेश कबड़वाल,पूर्व विधायक नवीन चन्द्र दुम्का,उपाध्यक्ष दयाकिशन दुम्का,सचिव बालकृष्ण दुम्का कोषाध्यक्ष खीमानंद तिवारी, आडिटर दयाकिशन बमेटा, चंद्र बल्लभ खोलिया,  भुवन चंद्र गरवाल, कैलाश चंद्र बमेटा, मनोज कोठारी, नवीन बमेटा, भुवन सिंह पवार क्षेत्र पंचायत सदस्य जग्गी बंगर निर्मला पवार,लीलाधर कांडपाल, पूर्व चेयरमैन लालकुआं रामबाबू मिश्रा, हेमवती नंदन दुर्गापाल,पूर्व ब्लाक प्रमुख संध्या डालाकोटी, पूर्व क्षेत्र पंचायत सदस्य किरन डालाकोटी,एडवोकेट कमल कोठारी,खीमानंद दुम्का,निपुण अग्रवाल,विश्वभर कबडवाल, के एस  राठौर , हितेश बमेटा,चिंतामणी कपिल,देवेश कबड़वाल, राजेन्द्र कबड़वाल, लीलाधर खोलिया,पूरन  बमेटा, अम्बा दत्त बमेटा, जगदीश कांडपाल,तारा दत्त दुम्का,देवी दत्त कबड़वाल,कमलेश बमेटा ,अशोक चंद्र दुम्का, ,बद्रीदत्त जोशी,  हरि दत्त, बिरखानी,नंदा बल्लभ कबड़वाल,  खीमानंद बमेटा,कान्ति बल्लभ सुनाल, गंगा दत्त जोशी, दयाकिशन कबड़वाल, नवीन कांडपाल,  पूरन तिवारी, कमलापति पांडे,गंगा दत्त जोशी, तारा जोशी,तारादत्त बमेटा, दयाकिशन कबड़वाल, भुवन कबडवाल, नंदा बलभ तिवारी, लीलाधर कबड़वाल, चंदशेखर नैनवाल, रमेश चंद्र दयाकृष्ण दुम्का ,  भुवन चंद्र कबड़वाल, त्रिलोचन कपिल, केशव दत्त कबड़वाल, रमेश दुम्का गोपाल सुनाल ,तेज सिंह मेहरा , मुकेश कब,दयाकृष्ण कबड़वाल,चंदशेखर कविदयाल, भोला दत्त दुम्का,टीकाराम कबड़वाल, चंद्रशेखर कविदयाल,गणेश बमेटा,संजय कबड़वाल, भुबन कबडवाल, बंका सिंह, हेम कबड़वाल,नारायण शर्मा , जगदीश दुम्का,  महेश शर्मा,शुभाष तिवारी, गिरीश धारयाल, मथुरा दत्त जोशी,हरीश कांडपाल,पूरन चंद्र भट्ट , मोहन चंद, तारा दत्त दुम्का,भुबन भट्ट, मथुरा दत्त कांडपाल, भैरव दत्त लोशाली, नारायण सिंह नेगी,घनानंद भट्ट , सुरेश शर्मा, प्रकाश तिवारी हेम दुम्का, पूर्व क्षेत्र पंचायत सदस्य रोहित बिष्ट,आदि प्रमुख रूप से उपस्थित थे

सहित सैकड़ों अन्य भक्त जन उपस्थित थे।

श्री हनुमान एवं श्री श्री 1008 बाबा केशव दास आश्रम बाबाजी की कुटिया ग्राम दुमकाबंगर उमापति हल्दूचौड़ जिला नैनीताल में चल रही दसवें दिवस की शिव महापुराण कि कथा में व्यास पंडित सतीश चन्द्र लोहनी जी ने अपनी मधुर वाणी से कहा कि श्रद्धा व दृण विश्वास से पुरुषार्थ में विवेक अगर रहे तो कार्य में रिद्धी सिद्धी की प्राप्ति होती है व रिद्धी सिद्धी से ही मनुष्य का शुभ व लाभ होता है इसलिए मूल में श्रद्धा विश्वास का दृण होना जरूरी है विवेक वान पुरुष को ही सफलता मिलती हैऔर वह समाज में सम्मान प्राप्त करता है इसलिए विवेक प्राप्त हो इस के लिए सतसंग करना जरूरी है क्योंकि की बिना सत्संग के विवेक नहीं होता है और सत्संग भगवान की कृपा से प्राप्त होता है भगवान कथा रूपी सत्संग तो दे ही रहे हैं अतः अब तो केवल हम को अपने पर कृपा करनी है यानी सत्संग में जरूर जाना चाहिए तो आओ अब सत्संग कथा में चलकर अपना जन्म सफल करें आज की कथा में यजमान श्रीमती एवं श्री देबी दत्त बमेटा  व श्रीमती एवं श्री दिनेश चंद्र मिश्रा पूजारी प्रकाश चंद जोशी , हरी दत्त कांडपाल, पूर्व विधायक नवीन चन्द्र दुम्का,मंदिर समिति के संरक्षक उमेश चंद्र कबड़वाल ,उपाध्यक्ष दयाकिशन दुम्का,सचिव बालकृष्ण दुम्का कोषाध्यक्ष खीमानंद तिवारी, आडिटर दयाकिशन बमेटा,  चंद्र बल्लभ खोलिया,  भुबन चंद्र गरवाल, कैलाश चंद्र बमेटा, मनोज कोठारी, नवीन बमेटा, भुबन सिंह पवार क्षेत्र पंचायत सदस्य जग्गीबंगर श्रीमती निर्मला पवार,लीलाधर कांडपाल,  पूर्व चेयरमैन लालकुआं रामबाबू मिश्रा, हेमवती नंदन दुर्गापाल,पूर्व प्रमुख संध्या डालाकोटी, पूर्व क्षेत्र पंचायत सदस्य किरन डालाकोटी,एडवोकेट कमल कोठारी , खीमानंद दुम्का,निपुण अग्रवाल विश्वभर कबडवाल, के एस  राठौर ,  हितेश बमेटा,चिंतामणी कपिल,देवेश कबड़वाल,  राजेन्द्र कबड़वाल, लीलाधर खोलिया,पूरन  बमेटा, अम्बा दत्त बमेटा, जगदीश कांडपाल,तारा दत्त दुम्का,देवी दत्त कबड़वाल,कमलेश बमेटा ,अशोक चंद्र दुम्का, ,बद्रीदत्त जोशी,  हरि दत्त विरखानी,नंदाबलभ कबड़वाल,  खीमानंद बमेटा,कान्ति बल्लभ सुनाल, गंगा दत्त जोशी, दयाकिशन कबड़वाल, नवीन कांडपाल,  पूरन तिवारी,   कमलापति पांडे,गंगा दत्त जोशी, तारा जोशी,तारादत्त बमेटा, दयाकिशन कबड़वाल, भुबन कबडवाल, नंदाबलभ तिवारी,लीलाधर कबड़वाल, चंदशेखर नैनवाल, रमेश चंद्र दयाकृष्ण दुम्का ,  भुबन चंद्र कबड़वाल, त्रिलोचन कपिल, केशव दत्त कबड़वाल, रमेश दुम्का गोपाल सुनाल ,तेज सिंह मेहरा , मुकेश कब,दयाकृष्ण कबड़वाल,चंदशेखर कविदयाल, भोला दत्त दुम्का,टीकाराम कबड़वाल, चंद्रशेखर कविदयाल,गणेश बमेटा,संजय कबड़वाल, भुबन कबडवाल, बंका सिंह, हेम कबड़वाल,नारायण शर्मा , जगदीश दुम्का,  महेश शर्मा,शुभाष तिवारी, गिरीश धारयाल, मथुरा दत्त जोशी,हरीश कांडपाल,पूरन चंद्र भट्ट , मोहन चंद, तारा दत्त दुम्का,भुबन भट्ट, मथुरा दत्त कांडपाल, भैरव दत्त लोशाली, नारायण सिंह नेगी,घनानंद भट्ट , सुरेश शर्मा, प्रकाश तिवारी हेम दुम्का, पूर्व क्षेत्र पंचायत सदस्य रोहित बिष्ट,आदि प्रमुख रूप से उपस्थित थे

सम्बंधित खबरें