दुमका बंगर गांव में तेंदुए की दहशत, ग्रामीणों में भय का माहौल वन विभाग से त्वरित कार्यवाही की मांग।

दुमका बंगर गांव में तेंदुए की दहशत, ग्रामीणों में भय का माहौल वन विभाग से त्वरित कार्यवाही की मांग। ..।

निकटवर्ती गांव दुमकाबंगर उमापति  स्थित  इंद्रा अकैडमी सीनियर सेकेंडरी स्कूल से सटी कालोनी में इन दिनों हिंसक वन्य जीव तेंदुए की आवाजाही से ग्रामीण दहशत में हैं। क्षेत्र में लगातार तेंदुए की देखे जाने की घटनाओं ने लोगों की नींद उड़ा दी है।

ग्राम प्रधान जग्गीबंगर निर्मला जग्गी पंवार और बमेटा बंगर खीमा के प्रधान मुकेश दुमका ने वन विभाग से तत्काल कार्रवाई की मांग करते हुए कहा कि आबादी वाले क्षेत्रों में हिंसक वन्य जीवों की बढ़ती गतिविधियाँ बड़ी चिंता का विषय हैं। उन्होंने ग्रामीणों, विशेषकर सुबह-सुबह मार्निंग वॉक पर निकलने वालों से सतर्कता बरतने की अपील की।

ग्रामीणों का कहना है कि तेंदुआ कभी भी बड़ी दुर्घटना को अंजाम दे सकता है। ऐसे में वन विभाग को पिंजरा लगाकर तेंदुए को पकड़ने जैसी ठोस कार्यवाही करनी चाहिए, ताकि लोगों को राहत मिल सके।

सम्बंधित खबरें