चौखुटिया में एक व्यक्ति को डिजिटल अरेस्ट कर ठगे 22.80 लाख….. जाने क्या है पूरा मामला ……..साइबर ठगों ने बार-बार मानसिक प्रताड़ना दी ।

चौखुटिया में एक व्यक्ति को डिजिटल अरेस्ट कर ठगे 22.80 लाख….. जाने क्या है पूरा मामला ……..साइबर ठगों ने बार-बार मानसिक प्रताड़ना दी ।

 केस दर्ज ।

चौखुटिया (अल्मोड़ा)। 

जिले में डिजिटल अरेस्ट कर ठगी करने का मामला प्रकाश में आया है। मामला चौखुटिया थानांतर्गत का है। जहां एक व्यक्ति को डिजिटली मानसिक रूप से प्रताड़ित कर उससे 22.80 लाख रुपये ठग लिए। 

मामले मे केस दर्ज कर लिया गया है।

इस आशय की तहरीर थाना चौखुटिया में ग्राम सिमलखेत निवासी रघुनाथ सिंह नेगी ने दी है। तहरीर के मुताबिक ठगों ने बीते 23 अप्रैल की सुबह करीब दस बजे मोबाइल पर रघुनाथ सिंह नेगी को एक वीडियो कॉल किया और उन्हें बताया कि आपके खाते से गलत तरीके से लेनदेन हो रहा है। उन्हें मनी लाड्रिंग की धमकी देते हुए डराया कि आपने मेरे नाम से एटीएम भी बनाया है और नकली सिम लिया है। उन्हें घर से बाहर न निकलने की धमकी दी। कहा गया कि हम कभी भी आपके घर आ सकते हैं और आप घर से बिल्कुल बाहर भी मत निकलना। 

तहरीर में कहा है कि इससे पहले इन ठगों ने उन्हें दूसरे मोबाइल नंबर पर फोन करके डिजिटल अरेस्ट किया। जब रघुनाथ ने वह नंबर ब्लाक किया, तो फिर दूसरे नंबर पर फोन करना चालू कर दिया और मानसिक प्रताड़ना दी। इतना ही नहीं फर्जी तौर पर कोर्ट और थाने से वीडियो काल करने का नाटक किया। तहरीर के अनुसार भय के कारण रघुनाथ सिंह इन ठगों को अब तक अपने खाते से करीब 22.80 लाख रुपये स्थानांतरित कर चुके हैं। उन्होंने पुलिस से अतिशीघ्र कार्रवाई कर ठगों के खिलाफ कानूनी कार्रवाई करने तथा धनराशि वापस दिलवाने की गुहार लगाई है। चौखुटिया थानाध्यक्ष सुनील सिंह बिष्ट ने बताया कि मामले में केस दर्ज कर लिया है। मामले की जांच की जा रही है।

चौखुटिया

साइबर अपराध के प्रति पुलिस लोगों को जागरुक कर रही है। ऐसी घटना होने पर मदद के लिए 1930 पर तुरंत कॉल करें। पीडित की तत्काल सहायता की जाएगी। लोग किसी भी तरह के प्रलोभन के झांसे में न आए। 

देवेंद्र पींचा, एसएसपी अल्मोड़ा।

सम्बंधित खबरें