पी एम श्री अटल उत्कृष्ट राजकीय इंटर कालेज में छात्र संसद का गठन चिराग हैड वाय व बविता हैड गर्ल चुनी गई ।

पी एम श्री अटल उत्कृष्ट राजकीय इंटर कालेज में छात्र संसद का गठन चिराग हैड वाय व बविता हैड गर्ल चुनी गई ।

हल्दूचौड (नैनीताल) 

पी एम श्री एम श्री अटल उत्कृष्ठ  राजकीय इंटर कालेज हल्दूचौड़ में युवा छात्र संसद गठन किया गया जिसमें चिराग बिष्ट को हेड बाय एवं बबिता बिष्ट को हेड गर्ल  चुना गया । इस दौरान पीएम श्री अटल उत्कृष्ट राउका हल्दूचौड़ में बाल सभा का आयोजन किया गया। इसमें छात्र संसद का गठन में विभिन्न पदो के चुनाव में प्रीति रुवाली रेड क्रास प्रभारी, भास्कर 

सुयाल मीडिया प्रभारी, माही बिष्ट व शीतल सांस्कृतिक प्रभारी, चिराग बिष्ट सुरक्षा प्रभारी, भास्कर मिश्रा खेल मंत्री, अजय खोया पाया विभाग के अलावा सोनू एवं दीपेश को संगीत विभाग दिया गया इस सम्मान समारोह में इस दौरान मुख्य अतिथि प्रधान संगठन की अध्यक्ष रुकमणी नेगी, पी टी ए अध्यक्ष अनुपमा दिगारी एवं कालेज के प्रधानाचार्य गनपत सिंह सेंगर द्वारा वर्ष 2023 में हाई स्कूल व इण्टर की वार्षिक परिक्षा में अच्छा प्रदर्शन एवं कालेज के अन्य क्रिया कलापों के अलावा अन्य गतिविधियों में अच्छा प्रदशन किए जाने पर भी कालेज के बच्चों को सम्मानित करते हुए पुरस्कार विवरण किया गया । इस दौरान दिनेश चन्द्र जोशी के अलावा तमाम शिक्षक उपस्थित थे । कार्यक्रम का संचालन भुवन चन्द्र मठपाल द्वारा किया गया ।

सम्बंधित खबरें