आज हल्दूचौड़ में धूम धाम से मनाई हिंदी पत्रकारिता दिवस
हल्दूचौड़( नैनीताल )
लोकतंत्र के क्षेत्र में मीडिया चौथे स्तंभ के रूप में खड़ा है, पत्रकारिता एक ऐसा माध्यम है जिसके माध्यम से हम देश की वर्तमान स्थिति से अवगत रहते हैं। पत्रकार अथक परिश्रम करते हैं, ताकि समाचार हमारे घर तक तुरंत पहुंचे।चाहे अख़बारों के ज़रिए हो, टीवी चैनलों के ज़रिए हो या सोशल मीडिया के व्यापक प्रभाव के ज़रिए, राय को आकार देने में पत्रकारिता की शक्ति को कम करके नहीं आंका जा सकता। यह हमारे दृष्टिकोण को व्यापक बनाने और सूचित संवाद को बढ़ावा देने हिंदी पत्रकारिता या स्थानीय पत्रकारिता, लोगों को उनकी भाषा में जानकारी तक पहुंच बनाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाती है। इस सुलभता ने देश भर में ज्ञान के व्यापक प्रसार को सुगम बनाया है, जो देश के हर कोने तक पहुंचता है। इस दौरान वरिष्ठ पत्रकार दिनेश पाण्डे, मदन जलाल, भोला कफल्टिया, त्रिभुवन उप्रेती, के अलावा तमाम लोग उपस्थित के