स्वास्थ्य से जुड़े कर्मियों को पड़े वेतन के लाले ।

स्वास्थ्य से जुड़े कर्मियों को पड़े वेतन के लाले ।

हल्द्वानी( नैनीताल)। 

जनता के स्वास्थ्य से जुड़े कर्मचारियों को वेतन के लाले पड़ गए हैं। एस टी एच में तैनात 659 उपनल से तैनात स्वास्थ्य कर्मचारियों को चार माह से वेतन नहीं मिला है।

कर्मचारियों ने कार्य बहिष्कार भी किया। बाद में कॉलेज प्रबंधन के आश्वासन पर कार्य बहिष्कार वापस ले लिया। इधर, राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन (एनएचएम) में कॉट्रेक्ट के

माध्यम से कई कर्मचारियों को तैनात किया गया है। एनएचएम में कांट्रेक्ट पर रखे कर्मचारियों के वेतन के मामले में सीएमओ डॉ. एचसी पंत ने बताया कि जिस कंपनी के जरिए कर्मचारियों को कांट्रेक्ट पर रखा गया है। उसका कांट्रेक्ट खत्म हो रहा है। जल्द शेष वेतन भी दे दिया जाएगा। वहीं मेडिकल कॉलेज के प्राचार्य डॉ. अरुण जोशी का कहना है कि मामले में शासन को पत्र लिखा गया है।

सम्बंधित खबरें