भारतीय वीर सैनिक स्कूल के छात्र हर्ष कैड़ा ने रामनगर में आयोजित शिक्षा की ओर से अवार्ड कार्यक्रम 2023 में तीसरा स्थान पाने पर इन्फोटेक कंपनी के मैनेजिंग डायरेक्टर द्वारा उन्हे नकद उपहार दिया।
हल्दूचौड़ ( नैनीताल )
रविवार 28 अप्रैल 2024 को रामनगर में आयोजित शिक्षा की ओर से अवार्ड कार्यक्रम 2023 में इन्फोटेक कंपनी के मैनेजिंग डायरेक्टर द्वारा भव्य कार्यक्रम में भारतीय वीर सैनिक स्कूल के छात्र हर्ष कैड़ा को उनके माता-पिता के साथ पुरस्कार दिया गया। पिछले वर्ष भी इसी छात्र को इसी कार्यक्रम में सांत्वना पुरस्कार मिला था। इस वर्ष इस छात्र ने एक पायदान ऊपर पहुंच कर तीसरे नंबर का पुरस्कार प्राप्त कर ₹2000 की चैक राशि भी अर्जित की।संभव तह इसे राज्य स्तरीय प्रतियोगिता में भाग लेने का अवसर मिले।
विद्यालय प्रबंधक, प्रधानाचार्या वह शिक्षकों द्वारा हर्ष और उसके माता-पिता को बहुत-बहुत बधाई और शुभकामनाएं।