हल्दूचौड़( नैनीताल )
श्री श्री 1008 बाबा केशव दास आश्रम हनुमान मंदिर में ग्यारह दिवसीय शिव महापुराण ज्ञान यज्ञ का शुभारंभ शिव भव्य शोभा यात्रा, कलश स्थापना, कलश पूजन एवं व्यास गद्दी पूजन के साथ हुआ ।
यहां हल्दूचौड़ के दुमका बंगर उमापति
(बाबाजी की कुटिया ) हनुमान मंदिर में ग्यारह दिवसीय शिव महापुराण ज्ञान यज्ञ से पूर्व महिलाओं द्वारा भव्य एवं दिव्य शोभा यात्रा निकाली गई दौरान शोभा यात्रा में महिलाओं द्वारा कलशों में जल भर कर वापस मंदिर प्रांगण में पहुंच कर कलश स्थापन, व्यास गद्दी पूजन के साथ ही शिव महापुराण ज्ञान यज्ञ का शुभारंभ हुआ कथा में व्यास पीठ से व्यास पंडित सतीश चंद्र लोहनी ने कहा कि नित्य पूजा पाठ करने व शिव लिंग में जल चढ़ाने से व्यक्ति का भाग्योदय हो जाता है इस लिए रोज पूजा पाठ व जल दूध दही घी मधु से शिव का अभिषेक करना चाहिए व्यास कथा वाचक ने विस्तार से शिव महापुराण का वर्णन किया कथा में यजमान देवीदत्त बमेटा एवं दिनेश चंद्र मिश्रा के साथ ही मंदिर पुजारी, मंदिर समिति पदाधिकारियों ने कलश यात्रा में महिलाओं ने सैकड़ों की संख्या में क्षेत्र भक्त जनों ने भी भागीदारी की ।