हल्द्वानी:खेल महाकुंभ अक्तूबर 31 से शुरू होगा , राज्यपाल करेंगे शुभारंभ

हल्द्वानी:

प्रदेश में खेल महाकुंभ 31 अक्तूबर से शुरु, संभवतः इस प्रतियोगिता से ही खिलाड़ियों को आगामी 38 वें राष्ट्रीय खेलों के लिए तराशा जाएगा। इसी कारण खेल महाकुंभ में इस बार राज्य स्तर पर ओपन आयु वर्ग की प्रतियोगिताएं होंगी।

बताते चले कि प्रदेश में खेल महाकुंभ में राष्ट्रीय खेलों का रिकार्ड तोड़ने वाले खिलाड़ियों को प्रोत्साहन के रूप में एक लाख रुपये मिलेंगे। वहीं राज्यपाल लेफ्टिनेंट जनरल गुरमीत सिंह (सेनि) 31 अक्तूबर को हल्द्वानी के गौलापार स्टेडियम से खेलों का शुभारंभ करेंगे।

वहीं प्रदेश की खेल एवं युवा कल्याण मंत्री रेखा आर्या ने कहा कि प्रदेश भर में इसमें लगभग साढ़े चार लाख खिलाड़ी प्रतिभाग करेंगे। न्याय पंचायत स्तर पर पहले, दूसरे और तीसरे स्थान पर रहने वाले खिलाड़ियों को पहली बार नकद धनराशि से पुरस्कृत किया जाएगा। खेल मंत्री ने मीडिया सेंटर में पत्रकारों से वार्ता में कहा कि 96 विकासखंडों, 662 न्याय पंचायतों और सभी जिलों में विभिन्न प्रतियोगिताएं आयोजित की जाएंगी।

सम्बंधित खबरें