हल्दूचौड़ मैं उत्तरायणी कौतिक को लेकर आयोजन समिति की बैठक संपन्न

हल्दूचौड़(नैनीताल)

कौतिक सांस्कृतिक एवं सामाजिक संस्था हल्दूचौड़ द्वारा आयोजित उत्तरायणी कौतिक को भव्य एवं दिव्य  कराए जाने को लेकर बैठक आहूत की गई बैठक के दौरान तमाम विषयों पर चर्चा करते हुए कमियां दूर किए जाने के अलावा कार्यक्रम को और भी भव्य कराए जाने पर विचार किया गया इस दौरान बैठक में आयोजन समिति द्वारा कौतिक मेले मैं क्षेत्रीय विधायक डॉ मोहन सिंह बिष्ट की हर संभव सलाह एवं सहयोग लिया जाएगा कौतिक मेले में स्थानी कलाकारों एवं स्थानीय बच्चों को प्राथमिकता दिए जाने पर भी विचार करते हुए स्थानीय कलाकारों एवं बच्चों को महत्व दिया गया साथ ही कौतिक मेले में झूले स्टालों के अलावा मंच पर तमाम रंगारंग प्रस्तुतियां कराई जाएगी इस दौरान कौतिक मेले में स्थानीय महिलाओं के झोड़ों को प्राथमिकता के साथ मंच प्रदान कराया जाएगा बैठक के दौरान तय किया गया कि ग्रामीण क्षेत्र के महिला समूह के स्टॉल में मेले में स्थापित किए जाएंगे बैठक में क्षेत्र एवं जनपद लोगों को प्राथमिकता से परवान चढ़ाया जाएगा बैठक में मुख्य रूप से प्रधान संगठन की ब्लॉक अध्यक्ष रुकमणी नेगी, उमेश कबडवाल, इंदर सिंह बिष्ट, कैलाश दुम्का, कीर्ति पाठक, नंदन दुर्गापाल,भोला कफल्टिया, दया बमेटा,देवेश गुणवंत, हरीश बिरखानी,भुवन सिंह पवार, दया बमेठा, देवेश गुणवंत के अलावा कौतिक संस्था अध्यक्ष दिनेश समेत तमाम लोग उपस्थित थे।

सम्बंधित खबरें