एल बी एस हल्दूचौड़ में ग्रेजुएशन के बाद रोजगार परख कार्यशाला में उपस्थित अतिथि गण ।
हल्दूचौड़(नैनीताल)
लाल बहादुर शास्त्री राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय हल्दूचौड एवं ग्राफिक एरा हिल यूनिवर्सिटी हल्द्वानी परिसर के बीच विभिन्न कौशल विकास, कैरियर जागरूकता, शैक्षिक भ्रमण , बौद्धिक विकास एवं कंप्यूटर प्रशिक्षण से संबंधित एम ओ यू हुआ। इस अवसर पर लाल बहादुर शास्त्री राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय हल्दूचौड की प्राचार्य प्रो सीमा श्रीवास्तव ने बताया कि सरकार वर्तमान में कौशल विकास पर अत्यंत फोकस कर रही है तथा लाल बहादुर शास्त्री राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय हल्दूचौड के सभागार में रोजगार परामर्श प्रकोष्ठ के अंतर्गत कार्यशाला का आयोजन भी किया गया। मुख्य वक्ता के रूप में डॉ उदित पांडे एवं ग्राफिक एरा हिल यूनिवर्सिटी हल्द्वानी के अकादमिक डीन डॉ एस सी लोहनी ने विद्यार्थियों का मार्गदर्शन किया। कार्यशाला में प्राचार्य प्रो सीमा श्रीवास्तव, डॉ हेमलता गोस्वामी, डॉ आर के सिंह, डॉ एल एम पांडे ,डॉ रीता दुर्गापाल, डॉ आई एम पंत, डॉ कमला पांडे तथा समस्त प्राध्यापक और कर्मचारी उपस्थित रहे।
