कोटद्वार ।
तड़ियाल चौक स्थित निधि बन बैंक्वेट हाल में आयोजित उक्त विवाह कार्यक्रम का शुभारंभ वर- वधु के जयमाल के साथ व भारत विकास परिषद् के प्रान्तीय अध्यक्ष के आर्शीबचन के साथ हुआ। इस अवसर पर उन्होंने कहा कि सामूहिक विवाह समारोह आयोजित कर भारत विकास परिषद् समाज को प्रेरणा देने का कार्य कर रहा है।भारत विकास परिषद् बिना किसी प्रचार- प्रसार एवं एक सरल तरीके से कार्यक्रम आयोजित करता है ।
यहां यह जानकारी देते हुए संयोजक कैलाश चन्द्र अग्रवाल ने बताया कि इस अवसर पर आयु○आंचल संग चि राहुल,आयु कंचन संग चि विजेंद्र गिरी,आयु अंजलि संग शिवराज सिंह, आयु संगीता संग चि पवन सिंह,आयुममता संग चि ललित मोहन, आयु नेहा संग चि रोशन सिंह का विवाह वैदिक मंत्रो के साथ पूर्ण हिन्दू रीति – रिवाज से पं जानकी प्रसाद द्विवेदी जी के सान्निध्य मे सम्पन्न हुआ ।उन्होंने बताया कि परिषद् की ओर से सभी वर वधू को सभी जीवनोपयोगी वस्तुएं जैसे दीवान, बिस्तर, बर्तन फर्नीचर, कपड़े व कानो के कुण्डल,मंगलसूत्र एवं पाजेब इत्यादि सामग्री भेंट स्वरूप दी गई ।सभी विवाहो का खर्चा परिषद् ने जनसहयोग से स्वयं वहन किया । सम्पूर्ण मांगलिक कार्यक्रम के अन्त मे फेरो के उपरान्त कन्याओं की विदाई की गयी । उन्होने बताया कि परिषद् द्वारा अब तक 50 कन्या विवाह किये जा चुके है । समारोह का संचालन सचिव राकेश मित्तल ने किया ।
इस अवसर पर विषेश सहयोगी चन्द्र प्रकाश शर्मा, प्रातीय कोषाध्यक्ष रोहित को छगवे, प्रांतीय महिला संयोजिका सुगंधा जैन, अध्यक्ष सेवक राम मानुजा ने विचार व्यक्त किये । इस अवसर पर अध्यक्ष सेवक राम मानुजा ,सचिव राकेश मित्तल ,कोषाध्यक्ष चन्द्र मोहन सिंह रावत,संयोजक कैलाश चन्द्र अग्रवाल,सह संयोजक राजेन्द्र जखमोला, महिला संयोजिका मन्जू बड़थ्वाल ,दीपक कपटियाल, गोपाल बंसल,श्यामसुंदर अग्रवाल, सुभाष नैथानी,विष्णु कुमार अग्रवाल, द्वारिका प्रसाद अग्रवाल, संदीप अग्रवाल, राजदीप माहेश्वरी , सुनील गुप्ता, श्रीकृष्ण सिंघानिया, राधेश्याम शर्मा, मिनाक्षी शर्मा ,धनेश अग्रवाल,राकेश ऐरन, संजय अग्रवाल ,मोहन सिंह रावत,रमेश सिंघल,प्रदीप अग्रवाल ,अवधेश अग्रवाल ,सूरत सिंह रावत ,अनूप बड़थ्वाल ,विवेक अग्रवाल,सुनीता अग्रवाल,रीता जखमोला, पूनम नैथानी इत्यादि उपस्थित थे ।