हाईस्कूल रतबे के विलय का विरोध, ग्रामीणाें ने किया प्रदर्शन ।
हैलो इंडिया 24×7
बागेश्वर।
जिले में कलस्टर विद्यालयों का विरोध शुरू हो गया है। राजकीय उच्चतर माध्यमिक रतबे के विलय के प्रस्ताव की सुगबुगाहट से ग्रामीणों में रोष है। आक्रोशित ग्रामीणों ने कलक्ट्रेट परिसर में प्रदर्शन किया। डीएम को ज्ञापन देकर विद्यालय को यथावत रखने की मांग की।
सोमवार को कलेक्ट्रेट पहुंचे सात- रतबे के ग्रामीणों ने बताया कि राउमावि रतबे विगत कई सालों से क्षेत्र के विद्यार्थियों को गुणवत्तापूर्ण शिक्षा उपलब्ध करवा रहा है। क्षेत्र का एकमात्र माध्यमिक विद्यालय होने से कई गांवों के विद्यार्थी पठन-पाठन के लिए निर्भर हैं। लेकिन ग्रामीणों को जानकारी मिली है कि विद्यालय का विलय क्षेत्र से 25 किमी दूर इंटर कॉलेज डोबा-चौहाना में किया जा रहा है। जिसका सभी क्षेत्र के लोग विरोध करते हैं। उन्होंने बताया कि विद्यालय दूर होने से बालिका शिक्षा पर प्रतिकूल असर पड़ेगा। विद्यालय की स्थापना के समय ग्रामीणों ने जमीन दान और श्रमदान करके विद्यालय का निर्माण किया थ स्कूल के बंद होने से ग्रामीणों की भावनाएं आहत हो सकती हैं। उन्होंने विद्यालय के विलय का प्रस्ताव निरस्त करने की मांग की है। इस मौके पर मोहन सिंह बिष्ट, महेश सिंह, बसंत सिंह, जितेंद्र सिंह, दर्वान सिंह मदन सिंह आदि मौजूद रहे।
