ग्राम पंचायत जयपुर खीमा 137 मतदान केंद्र पर विवाद करने वालों पर होगी उचित कानूनी कार्यवाही ।

ग्राम पंचायत जयपुर खीमा 137 मतदान केंद्र पर विवाद करने वालों पर होगी उचित कानूनी कार्यवाही ।

राहुल शाह उपजिलाधिकारी  हल्द्वानी……

हल्दूचौड़( नैनीताल)

ग्राम पंचायत जयपुर खीमा स्थित मतदान केंद्र पर विगत दिवस पांच लोगों के फर्जी वोट डालने का आरोप लगाते हुए ग्रामीणों ने चार घंटे तक हंगामा काटा और वे बूथ नंबर 137 के मतदान को निरस्त करने की मांग करने लगे। इस बीच तीन थानों की फोर्स और पीएसी मौके पर पहुंच गई। उन्होंने किसी तरह ग्रामीणों को समझाकर रात नौ बजे मतदान कार्मिकों को मौके से रवानगी कराई। मतदान केंद्र में प्रधान पद के दो प्रत्याशियों ने देर शाम साढ़े चार बजे एक परिवार के पांच लोगों के फर्जी वोट डालने की बात मतदान अधिकारी के समक्ष उठाई। यह बात बाहर बैठे समर्थकों को पता चली तो वे गेट के बाहर एकजुट हो गए और हंगामा शुरू कर दिया। कुछ ही देर में भारी भीड़ जमा हो गई। वह मतदान निरस्त करने तथा दोबारा वोटिंग की मांग समेत अभद्र भाषा का उपयोग करते हुए तमाम प्रकार की नारेबाजी करने लगे। सेक्टर मजिस्ट्रेट बीएल जोशी, लालकुआं कोतवाली के प्रभारी निरीक्षक दिनेश फर्त्याल, हल्द्वानी के कोतवाल राजेश यादव और पीठासीन अधिकारी ने उन्हें समझाने का प्रयास किया, लेकिन वह अपनी मांग पर अडिग रहे। रात करीब नौ बजे तहसीलदार से वार्ता के बाद मतदान अधिकारी द्वारा जिन लोगों वोट नहीं होने पर उनका काउंटर मतदान किए जाने की समय दिए जाने के बाद भी प्रत्याशी अपने वोटरों को नहीं ला पाए  समय सीमा बीतने के बाद पुलिस प्रशासन ने मतदान कार्मिकों व मतपेटियों को लेकर जाने वाली टीम को महिला पैक कर्मियों की मदद से किसी तरह निकाला गया। वही मौके पर प्रांतीय उद्योग व्यापार मंडल मोटाहल्दू के अध्यक्ष संदीप पांडे, राकेश कविदयाल, निवर्तमान क्षेत्र पंचायत सदस्य गरिमा पांडे, हेमा कविदयाल और महेश कबडाल के अलावा कई समर्थकों ने फर्जी मतदान का आरोप लगाया। 

हल्दूचौड़ ।

पीठासीन अधिकारी को घेरने वाले प्रदर्शनकारियों पर कानूनी कार्रवाई की जा रही है। वहीं मतदान केंद्र पर मारपीट का एक वीडियो भी वायरल हुआ था। मामले की भी जांच की जा रही है । वही निर्वाचन अधिकरियों को प्रदर्शनकारियों पर कानूनी कार्रवाई करने को कहा है, उन्होंने कहा कि मतदान केंद्र पर प्रदर्शन गंभीर मामला है।

राहुल शाह यूपी जिला अधिकारी हल्द्वानी…..

हल्दूचौड़ ।

 66 मतदान प्रक्रिया के दौरान तीन लोग अपना वोट डालने पहुंचे थे, जिनका कहना था कि उनका वोट पड़ गया है। पीठासीन अधिकारी ने नाम में भिन्नता का हवाला दिया और टेंडर वोट डालने का अनुरोध किया। इस पर वोटरों ने मना करते हुए हंगामा कर दुष्प्रचार शुरू कर दिया। पोलिंग पार्टी को घेरकर उन्हें रोकने की कोशिश की। मामले में एसएसपी को पत्र भेजा गया है।  दिनेश रावत, आरओ  ……….

सम्बंधित खबरें