जीजीआईसी दौलिया में विभिन्न विषयों पर बैठक का आयोजन …

हल्दूचौड़ ।

पीएम श्री राजकीय बालिका इंटर कॉलेज दौलिया में निशुल्क गणवेश, अपार आईडी, छात्रों के पठन पाठन, विद्यालय में चल रही अन्य गतिविधियों के बारे में अभिभावक संघ व विद्यालय प्रबंधन समिति की बैठक का आयोजन प्रधानाचार्या डॉ भारती नारायण भट्ट की अध्यक्षता में किया गया, अभिभावकों को यह भी अवगत कराया गया की स्वच्छता अभियान, आयुष्मान कार्यक्रम, स्वास्थ्य कार्यक्रम, कौशल , आनंदम, डाउट क्लियर दे,बैकलेस डे, पोस्को, काल उत्सव, संस्कृत प्रतियोगिता, जनसंख्या कार्यक्रम, माह के अंत मे प्रतिभा दिवस व बेग लेस डे में छात्राओं ने कार्यक्रमों का आयोजन किया गया, जिसमें छात्राओं ने बड़ चढ़ कर प्रतिभा किया, बैठक में अभिभावक संघ की अध्यक्ष सोनी  पंत, विद्यालय प्रबंधन समिति की अध्यक्ष सुनीता देवी, सदस्य किशोर कुमार, रूपा तिवारी, सभी छात्राओं के अभिभावक उपस्थित रहे, कार्यक्रम का संचालन कल्पना जोशी द्वारा किया गया, इस दौरान नीता भट्ट, अभिलाषा कीर्ति, ममता शर्मा, कमला जोशी ,कंचन पांडेय, शोभा जस्वाल, मजूवाती, जया आर्य, बीना मेहरा, देव श्री मनराल,बीना पंत आदि शिक्षिकाएं उपस्थित थी।

सम्बंधित खबरें