गौरव सेनानियों एवं वीर नारियों ने राष्ट्र का 76 वां गणतंत्र दिवस पूर्व सैनिक कल्याण समिति सभागार में धूम धाम से मनाया गया ।
हल्दूचौड़( नैनीताल)
पूर्व सैनिक कल्याण समिति सभागार में गौरव सेनानियों एवं वीर नारियों ने राष्ट्र का 76 वां गणतंत्र दिवस बड़े ही धूम धाम एवं उल्लास के साथ मनाया। सर्व प्रथम शहीद स्मारक पर ध्वजा रोहण कर शाहिद सेनानियों को श्रद्धांजलि दी गई। तत्पश्चात पूर्व सैनिक सभागार में समस्त वीर सैनिक एकत्र हुए। पूर्व सैनिक कल्याण समिति के अध्यक्ष सूबेदार वंशीधर पांडे की अध्यक्षता में बैठक की कार्यवाही संगठन से जुड़ रहे गौरव सैनिकों का माल्यार्पण एवं स्मृति चिन्ह भेंट कर स्वागत किया गया। अध्यक्ष महोदय ने सभी उपस्थित पूर्व सैनिकों को गणतंत्र दिवस की बधाई देते हुए इस अवसर पर उपस्थित होने पर आभार प्रकट किया।
तदोपरांत संगठन के उपाध्यक्ष/सचिव सूबेदार आर के सिंह बिष्ट ने समिति के पिछले कार्य की प्रगति एवं समिति का लेखा जोखा पढ़कर सुनाया। तदपश्चात
सूक्ष्म जलपान के साथ अध्यक्ष महोदय ने सभा का समापन किया। इस अवसर पर मुख्य संरक्षक कैप्टन बी एस जग्गी, अध्यक्ष सूबेदार वंशीधर पांडे, सूबेदार आर के सिंह बिष्ट, सूबेदार पूरन चंद्र जोशी, कैप्टन पी बी भट्ट, कैप्टन एन एस बैरोला, राधिका जोशी समेत तमाम पूर्व सैनिक उपस्थित थे।
