सड़कों में गौला के वाहन वे रोक टोक खड़े रहने से ग्रामीण परेशान ।
हल्दूचौड़( नैनीताल)
ग्रामीण सड़कों में गौला के वाहनों द्वारा जाम लगा देने के कारण स्कूली बच्चों व ग्रामीणों को काफी समस्याओं का सामना करना पड़ रहा है। जिससे नाराज खड़कपुर बेरी पड़ाव के ग्रामीणों ने हल्दूचौड़ चौकी में मामले में नाराजगी जाहिर की। जिसके बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने कई वाहनों के चालान काटे तथा वाहन चालकों को सड़क में आड़े तिरछे वाहन खड़े करने पर कार्रवाई की चेतावनी दी, जिसके बाद स्थिति सामान्य हुई।
बेरी पड़ाव के खड़कपुर गांव को जाने वाले लिंग मार्ग में सुबह चार बजे से ही गौला नदी के वाहन खड़े हो जाते है। सड़क की चौड़ाई कम होने के कारण यहां पर जाम लग जाता है। स्कूल बस समेत अन्य अति आवश्यकीय सेवा वाले वाहन भी गांव में नही पहुंच पा रहे है। ग्रामीणों को अपने बच्चों को स्कूल छोड़ने के लिए गांव से बाहर के रास्तों में जाता पड़ रहा है। जिससे नाराज ग्रामीणों ने रविवार को गांव में हंगामा करते हुए हल्दूचौड़ चौकी पुलिस को पूरे प्रकरण से अवगत कराते हुए नाराजगी जाहिर की। जिसके बाद सोमवार को हल्दूचौड़ चौकी इंचार्ज शंकर नयाल के नेतृत्व में पुलिस ने मौके पर पहुंचकर ग्रामीणों की समस्या सुनी और वाहन स्वामियों व पार्किंग स्वामियों को सख्त हिदायद दी कि सड़क खाली होने के बाद ही पार्किंग से वाहनों को निकाले। उन्होने कहा कि ग्रामीण क्षेत्र में पार्किंग में रहने वाले वाहन स्वामियों का सत्यापन भी किया जाएगा। इस दौरान आड़ी तिरछी गाड़ी खड़ी करने वाले वाहन चालकों का चलन भी किया गया। ग्रामीण मनोज सुयाल ने बताया कि सड़क पर जाम होने के कारण वाहन स्वामियों को घर से बाहर निकलना मुश्किल हो गया है। स्कूल बस व अन्य जरूरी वाहन भी गांव में नही पहुंच रहे है। समस्या का समाधान नही होने पर ग्रामीण आंदोलन को बाध्य होंगे। इस मौके पर मनोज सुयाल, विनोद भट्ट, शंकर तिवारी, नंदा वल्लभ भट्ट, गौरव गोस्वामी, मनोज पलाडिया मानस तिवारी, चेतन सुयाल, रवि जोशी, नरेश, विक्की सहित भारी पुलिस बल मौजूद था। इस मामले में हल्दूचौड़ चौकी प्रभारी शंकर नयाल ने बताया कि उन्होंने गौला वाली गाड़ी खड़ी करने वाले प्लाट मालिकों को सख्त हिदायत दी है कि वह सड़क में वाहन नहीं लगवाएंगे, यदि शिकायत मिली तो कार्रवाई की जाएगी। उन्होंने बताया कि इस संबंध में हल्दुचौड़ पुलिस एक बैठक करेगी, जिसमें ग्रामीणों एवं प्लाट मालिकों को आमंत्रित किया जाएगा।
