हल्दूचौड़ । स्कूल गेम्स फेडरेशन ऑफ इंडिया के तत्वावधान में गोपी पुरम, हल्दूचौड़ स्थित चिल्ड्रंस एकेडमी सीनियर सेकेंडरी स्कूल में तीन दिवसीय राज्य स्तरीय टेबल टेनिस चैंपियन शिप 12 से 14 सितंबर तक होगी। टूर्नामेंट में राज्य के विभिन्न जिलों से अंडर 19,अंडर 17, अंडर 14 बालक एवं बालिका वर्ग के लगभग 200 से अधिक खिलाड़ी भाग लेंगे। राज्य स्तरीय टेबल टेनिस में बेहतरीन प्रदर्शन करने वाले खिलाड़ी राष्ट्रीय टेबल टेनिस चैंपियनशिप के लिए चयनित होंगे। कार्यक्रम का विधिवत शुभारंभ 12 सितम्बर को प्रातः 10 बजे होना सुनिश्चित हुआ है। यहां यह जानकारी विद्यालय प्रबंधन ने बताया कि राज्य स्तरीय टेबल टेनिस प्रतियोगिता की सभी तैयारियां पूरी की जा चुकी हैं। विद्यालय प्रबंधन इस आयोजन को लेकर उत्साहित है तथा पूर्व से विद्यालय खेलों को बढ़ावा देते आया है, ताकि नए प्रतिभावान खिलाड़ियों को अवसर मिले और वे अपनी विशेष पहचान बना सकें। बताते चलें कि तीन दिन तक चलने वाली इस प्रतियोगिता समापन 14 सितम्बर को होगा।
सम्बंधित खबरें
शीतकालीन चारधाम यात्रा शुरू …… जाने क्या है पूरा मामला …… मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने की ओंकारेश्वर मंदिर में पूजा-अर्चना, परखीं तैयारियां
December 9, 2024
पंतनगर विश्वविद्यालय के वैज्ञानिकों ने पोल्ट्री किसानों फार्म प्रबंधन एवं समस्या के निदान की जानकारी साझा की ।
December 8, 2024
गोला खनन मजदूर उत्थान समिति के शिष्ट मंडल ने 6 सूत्री मांगों को लेकर डीएम को सौंपा ज्ञापन।
December 8, 2024