एल बी एस महाविद्यालय में लगा निःशुल्क पुस्तक मेला ।
हल्दूचौड़( नैनीताल)
लाल बहादुर शास्त्री राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय हल्दूचौड़ के उत्तराखंड मुक्त विश्वविद्यालय अध्ययन केंद्र में निःशुल्क पुस्तक वितरण मेला के अंतर्गत निःशुल्क पुस्तकों का छात्र-छात्राओं में वितरण किया गया। प्राचार्य प्रोफेसर डॉ. सीमा श्रीवास्तव की अध्यक्षता में आयोजित इस कार्यक्रम में उत्तराखंड मुक्त विश्वविद्यालय के क्षेत्रीय कार्यालय हल्द्वानी से रीजनल डायरेक्टर डॉ. रेखा बिष्ट एवं मधु डोगरा उपस्थित रही। अध्ययन केंद्र की समन्वय डॉ. रीता दुर्गापाल ने बताया कि अध्ययन केंद्र द्वारा नवम्बर और दिसम्बर माह में निःशुल्क पुस्तक वितरण किया जा रहा है। इस अवसर पर डॉ. कमला पांडे, डॉ. अनीता सिंह, डॉ. हेम चन्द्र पाण्डे, डॉ. गीता तिवारी पाण्डे, डॉ. नीलम कनवाल, डॉ. राजेन्द्र कुमार सनवाल, डॉ. गीता भट्ट, डॉ. बिपिन जोशी एवं राकेश, उमाशंकर दुम्का आदि महाविद्यालय के समस्त प्राध्यापक, शिक्षणेत्तर कर्मचारी एवं छात्र-छात्राएं उपस्थित रहे। कार्यक्रम का विधिवत संचालन उत्तराखंड मुक्त विश्वविद्यालय अध्ययन केन्द्र समन्वयक द्वारा किया गया।
