भीमताल बस हादसे में दंपत्ति समेत चार की मौत …… जाने क्या है पूरा मामला …… मुख्य मंत्री की मृतकों के परिजनों को ₹10 लाख मदद ‘ की घोषणा ।

भीमताल बस हादसे में दंपत्ति समेत चार की मौत 

हैलो इंडिया न्यूज 24 x 7

भीमताल, 

पिथौरागढ़ से हल्द्वानी आ रही उत्तराखंड परिवहन निगम की बस बुधवार दोपहर भीमताल क्षेत्र में अनियंत्रित होकर करीब 200 मीटर गहरी खाई में समा गई।

बोहराकून ‘आमडाली के पास हुए इस हादसे में हल्द्वानी डिपो की बस में सवार पिथौरागढ़ निवासी दंपति समेत चार लोगों की मौत हो गई, जबकि 25 लोग घायल हैं। बस में कुल 29 लोग सवार थे,

जिनमें आठ की स्थिति गंभीर है। हादसे में घायल बस के चालक के अनुसार, सामने से गलत दिशा में आ रही कार को बचाने के प्रयास में हादसा हुआ। शवों को सीएचसी भीमताल की मोर्चरी में रखा गया है। वहीं सभी घायल यात्रियों को हल्द्वानी के सुशीला तिवारी अस्पताल भेजा गया है। घायलों में ज्यादातर यात्री पिथौरागढ़ और हल्द्वानी के रहने वाले हैं।

कार को बचाने के प्रयास में खोया संतुलन : पिथौरागढ़ से बुधवार सुबह चली 34 सीटर रोडवेज बस संख्या यूके 07 पीए 2822 दोपहर डेढ़ बजे के आसपास भीमताल के आमडाली के पास पहुंची।

चालक रमेश चंद्र पांडे के अनुसार, यहां सामने से गलत दिशा में आ रही तेज रफ्तार कार को बचाने के प्रयास में उन्होंने बांयी ओर स्टेयरिंग काटा। लेकिन ढलान में आ रही बस का अगला पहिया पैराफिट में फंस गया + और बस पैराफिट को तोड़ते हुए करीब 200 मीटर गहरी खाई में गिर गई। हादसे में रोडवेज बस के परखच्चे उड़ गए।

मृतकों के परिजनों को ₹10 लाख की मदद

देहरादून । 

मुख्यमंत्री पुष्कर धामी ने बस हादसे पर गहरा दुख जताते हुए मृतकों के परिजनों को 10-10 लाख और गंभीर घायलों को तीन-तीन लाख रुपये राहत राशि के रूप में देने के निर्देश दिए हैं।

इसमें परिवहन निगम पांच-पांच लाख, सड़क सुरक्षा निधि से दो-दो लाख और सीएम विवेकाधीन कोष से तीन-तीन लाख रुपये दिए जाएंगे। गंभीर रूप से घायल लोगों को तीन-तीन लाख, जबकि सामान्य रूप से घायल लोगों को 15 से 25 हजार तक दिए जाएंगे। मुख्यमंत्री ने घायलों के इलाज में तत्परता बरतने के निर्देश दिए। सीएम के निर्देश पर ऋषिकेश एम्स से भी डाक्टरों की एक टीम हल्द्वानी रवाना की गई ।

ये है चार लोग अपनी जान गंवाने वाले

■ खड़क सिंह धामी पुत्र जय सिंह, निवासी खेला धारचूला उम्र 55 करीब वर्ष।

■ गंगा धामी पत्नी खड़क सिंह धामी, निवासी खेला धारचूला, उम्र 48 वर्ष

■ सुरेंद्र सिंह धर्मसत्तू पुत्र ललित सिंह धर्मसत्तू, निवासी ग्राम टिमटिया तेजम पिथौरागढ़, उम्र 58 वर्ष ।

दक्ष पंत पुत्र विनोद पंत, निवासी ग्राम सिमाइल बेरीनाग, जिला पिथौरागढ़ हाल निवासी पिथौरागढ़, उम्र 6 वर्ष।

सम्बंधित खबरें